Yashashvi Jaiswal ने 11 साल की उम्र में छोड़ा घर, तबेले में रहे, अब आईपीएल में तोड़ रहे सारे रिकॉर्ड

By Sameeksha dixit On May 12th, 2023
Yashashvi Jaiswal

Yashashvi Jaiswal: आईपीएल का 56वां मुकाबला राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया. इस मुकाबले को शानदार तरीके से राजस्थान ने जीत लिया. राजस्थान की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उनके टीम इंडिया में शामिल होने की भी खबरे आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं यशस्वी ने कैसे ये मुकाम हासिल किया है.

Yashashvi Jaiswal के ‘यशस्वी’ बनने की कहानी

आईपीएल 2023 में नए खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से एक यशस्वी (Yashashvi Jaiswal) भी हैं. यशस्वी अभी सिर्फ 21 साल के हैं. उन्होंने ने इतनी कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया है. वो अब आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उनकी तारीफों में विराट कोहली ने भी पुल बाँध दिए हैं.

बता दें की, भदोई में जम्ने यशस्वी जायसवाल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. कहा जाता है यशस्वी के पिता ने उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है. जब उनको पता चला की यशस्वी क्रिकेटर बनना चाहते है तब उन्होंने अपने बेटे को मुंबई भेज दिया.

तबेले में रह कर खेलते थे क्रिकेट, ऐसे ही नहीं बने महान बल्लेबाज़

मिली जानकारी के मुताबिक, यशस्वी (Yashashvi Jaiswal) अपने पिता के बेहद ही करीब थे. लेकिन साथ ही पैसे की तंगी के चलते उनके पिता ने यशस्वी के रहने का इंतजाम एक तबेले में करवा दिया. वहां पर यशस्वी सुबह उठकर तबेले का काम करते थे और बाद में क्रिकेट की प्रेक्टिस.

बताया जाता है की, यशस्वी (Yashashvi Jaiswal) को तबेले से निकाल दिया गया था जिसके बाद से वो मुस्लिम युनाटेड क्लब के टेंट में रहने लगे थे. उस क्लब के टेंट में बिजली तक का इंतजाम नहीं था. उस टेंट में उस मुस्लिम ग्राउंड्समैन के साथ यशस्वी ने तीन साल गुजारे. इसी के साथ उन्होंने गोलगप्पे बेचने वालों की मदद भी की है.

 

ये भी पढ़ें: Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर हुए आईपीएल से बाहर, इस दिग्गज को मिला अब टीम मौका

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कोलकाता नाईट राइडर्स, टीम इंडिया, यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स,