IPL 2023: Shubman Gill ने Virat Kohli और Mohammed Shami ने चहल को दिया धोखा, अपने सिर पर सजाई ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

By Deepansha kasaudhan On May 30th, 2023
IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला कल यानी 29 मई को हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 10 रनों से गुजरात को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि यह पांचवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने आईपीएल (IPL 2023) का खिताब अपने नाम किया है। साल 2023 के आईपीएल (IPL 2023) सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है और इसके चलते उन्हें इस सीजन का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप से भी नवाजा गया है।

IPL 2023 FINAL: फाइनल मुकाबला हारते ही रोने लगे Mohit Sharma तो Hardik Pandya ने लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

IPL 2023 ऑरेंज कैप

आइए जानते हैं आईपीएल 2023 में किन दो खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया है। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को गुजरात टाइटंन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हासिल की है। शुभमन गिल ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए मात्र 20 रनों में 39 रन बनाए, जबकि इस सीजन शुभमन गिल ने कुल 17 मैच खेले हैं। उन्होंने इतनी ही पारियों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए हैं।

IPL 2023 पर्पल कैप

दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए। शुभमन को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए साल 2023 के आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप मिला है और इसके साथ उन्हें प्राइस मनी 15 लाख रुपए मिले। शुभमन के अलावा आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से लोगों को प्रभावित किया है। जिसके बाद मोहम्मद शमी को आईपीएल 2023 में पर्पल कैप का अवार्ड मिला है।

मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 17 मैच खेले हैं। उन्होंने 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट लिए हैं जबकि पर्पल कैप की रेस में उनकी टीम के खिलाड़ी मोहित शर्मा ही दूसरे नंबर पर रहे।

Tags: आईपीएल 2023, ऑरेंज कैप, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल,