IPL 2023 FINAL: फाइनल मुकाबला हारते ही रोने लगे Mohit Sharma तो Hardik Pandya ने लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

By Deepansha kasaudhan On May 30th, 2023
CSK

आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आपको बता दें कि, ये फाइनल मुकाबला 28 मई को होने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से इसे 29 मई को किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में सीएसके (CSK) की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी की और सीएसके को 171 रन का टारगेट दिया। हालांकि बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला।

IPL 2023 फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, CSK के इस दिग्गज ने लिया अचानक संन्यास, फैंस हो गए दुखी

CSK ने जीती IPL की ट्रॉफी

इसके बाद सीएसके अपनी बैटिंग करना शुरू करती है। टीम ने अच्छी शुरुआत की, इसके बाद रहाणे, दुबे, रायडू और जडेजा की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही। हालांकि, हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने मैच में अच्छी पकड़ बनाई। लेकिन आखिरी ओवर की कुछ गेंदों ने गुजरात के लगातार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।

रविंद्र जडेजा की आखिरी 2 बॉल पर 10 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सीएसके को खिताब जीतने में मदद की। हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और मोहित रैना काफी भावुक नजर आए। फाइनल मुकाबले में एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मुकाबला हारा दिया और आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

हारते ही रोने लगे Mohit Sharma तो Hardik Pandya ने लगाया गले

बता दें कि आखिर ओवर में चेन्नई की जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती तीनों 3 गेंदों पर 2 रन दिए मोहित शर्मा ने, लेकिन अंत की 2 गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका जड़ के चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जीता दिया। आखिरी गेंद पर चौका खाने के बाद मोहित शर्मा पिच पर बैठ कर रोने लगे तो उनकी आंखें नाम होता देख कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोहित शर्मा को गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई जो वायरल हो रही है। ये एक भावुक कर देने वाला पल था। हालांकि वहीं दूसरी तरफ धोनी की टीम जीत का जश्न मना रही थी।

Tags: आईपीएल 2023, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स, हार्दिक पांड्या,