IPL 2023: जानिए कैसे अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं RCB? समझिए क्या है पूरा समीकरण

By Deepansha kasaudhan On May 18th, 2023
RCB

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL 2023) चल रहा है और अब तक इस लीग के 54 मैच हो चुके है। कई टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीते मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ इस दौरान आरसीबी (RCB) को एमआई के हाथों करारी हार मिली। इसी के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी (RCB) 10 अंकों के साथ सातवें पॉइंट्स पर आ गई है।

इस लिहाज से अब आरसीबी (RCB) का सफर मुश्किल बताया जा रहा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि कैसे आरसीबी (RCB) क्वालिफाई कर रही है।

IPL 2023, RCB vs RR: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती के कारण 7 रनों से हारी राजस्थान रॉयल्स, किंग कोहली का मास्टरप्लान हुआ हिट

कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं RCB?

आरसीबी को क्वालिफाई करने के लिए सबसे पहले अगले मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा। आसीबी को अगले तीन मुकाबले जीतने होंगे हर हाल में। आरसीबी को अपनी विपक्षी टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा। तब जाकर कहीं नेट रन रेट सही होगा, इस वक्त आरसीबी की नेट रन रेट काफी खराब है। उसके पास -0.345 का NRR है।

इसी के साथ आरसीबी को ये भी उम्मीद करनी होगी कि, अगले तीनों मुकाबलों में से कम से कम एक मैच हार जाए। बता दें कि आरसीबी के अगले तीन मुकाबले राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के साथ होने वाले है। एक एक मैच हारने के बाद तीनों टीमें 14 अंक तक पहुंच पाएंगी। जिसके बाद आरसीबी 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है। वहीं अगर हम बात करें सन राइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की तो कम से कम एक मुकाबला तो हारना होगा।

बता दें कि दोनों टीम के पास 8—8 अंक है। अगर ये टीम एक मुकाबला हार जाती है तो 14 अं​क तक पहुंच जाएगी। आरसीबी की चुनौती इसलिए भी कम नहीं है, क्योंकि गुजरात टाइटंस 11 मैचों के बाद 16, सीएसके 13, एमआई 12 और एलएसजी 11 अंकों के साथ टॉप 4 पर कब्जा जमाए बैठी हैं। ऐसे में उम्मीद करनी होगी कि गुजरात की टीम अपने अगले सभी मुकाबले हार जाए। हालांकि अब ये आने वाले दिनों में पता चलेगा।

Tags: आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सीएसके,