IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम, संजू सैमसन की कप्तानी में खेलेगी टीम

By Tanu Chaturvedi On December 24th, 2022
आईपीएल

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में 23 दिसंबर को पूरा हुआ। इसके बाद सभी टीमों ने अपनी अपनी स्क्वॉयड बना ली है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम में जेसन होल्डर को शामिल किया गया है। इस साल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में नीलामी के लिए 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 रही थी। भारत की ओर से लीग में 273 खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा होंगे।

वहीं, 203 विदेशी खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए थे। इस लिस्ट में महंगे खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और सैम करन का नाम शामिल है, इन पर तो आईपीएल टीमें पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार हो गईं। वैसे तो आईपीएल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इससे पहले सबकी नजरें मिनी ऑक्शन पर गड़ी हुई थी।

राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए जेसन होल्डर

आलराउंडर जेसन होल्डर को संजू सैमसन की कप्तानी वाली आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ में अपने टीम में खरीद लिया है। जेसन होल्डर को टीम में शामिल करने से टीम एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए बेताब दिख रही है। पिछले सीजन तक जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा थे, लेकिन इस बार लखनऊ ने होल्डर को रिलीज कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स जो पिछले 13 साल से टाइटल से दूर है, इस साल चैंपियन टीम के रूप में उभर कर सामने आ सकती है।

टीम में जो रूट को भी 1 करोड़ रूपये में टीम का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही एडम जैम्पा को 1.5 करोड़ और मुरुगन अश्विन को 20 लाख में खरीदा है। इसके अलावा डोनावेन फेरीरा को 50 लाख और कुणाल सिंह राठौर को 20 लाख और केएम आसिफ को 30 लाख में खरीदा गया है। आकाश वशिष्ठ को 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने टीम का हिस्सा बना लिया है।

आईपीएल में कुछ ऐसी दिखेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर)।

Tags: आईपीएल, आईपीएल मिनी ऑक्शन, राजस्थान रायॅल्स, संजू सैमसन,