आईपीएल 2023 में केकेआर की जर्सी में नज़र आएंगे शार्दुल ठाकुर, दिल्ली से कोलकाता ले उड़े किंग खान! हाँथ पैर मारते रह गई चेन्नई-गुजरात

By Akash Ranjan On November 14th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है, जहां 15 नवंबर से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिलीज कर दिया है। बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने साथ जोड़ लिया है।

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2023 से पहले खुल गई किस्मत, मैच विनर खिलाड़ी आया वापस

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शार्दुल ठाकुर को अपने साथ शामिल करने में कामयाब हो गई। आईपीएल 2023 से पहले ट्रेडिंग विंडो बंद होने से पहले केकेआर ने शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है। शार्दुल को शामिल करने के लिए उनकी पुरानी टीम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने भी कोशिश की थी, मगर बाजी केकेआर मार गई।

शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है। वो वनडे टीम का हिस्सा है। आईपीएल 2022 में दिल्ली ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर इस बार वो केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे।

आईपीएल 2022 में शार्दुल ने 14 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.79 थी। वहीं बल्ले से उन्होंने 120 रन बनाए। शार्दुल की स्ट्राइक रेट 138 की थी।

आईपीएल 2023 की ट्रेडिंग विंडो मंगलवार को बंद होने वाली है और उससे पहले केकेआर में सबसे ज्यादा हलचल मची हुई है। शार्दुल ट्रेड के जरिए केकेआर में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लॉकी फर्ग्युसन और रहमतुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था।

Tags: आईपीएल 2023, कोलकाता नाइट राइडर्स, शार्दुल ठाकुर,