IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ऐसी नजर आ रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, खत्म हो सकता है ट्रॉफी का सालों से चल रहा इंतजार

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आईपीएल)

आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में आयोजित हुआ। इस मिनी ऑक्शन को लेकर सभी उत्सुक थे, कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा। मिनी ऑक्शन के पूरा होते ही लिस्ट सामने आ चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में रिटेन किए खिलाड़ियों के अलावा कुछ खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। आइये आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

ये खिलाड़ी किए गए शामिल

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मिनी ऑक्शन 2023 में 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें सोनू यादव (ऑलराउंडर), अविनाश सिंह (गेंदबाज), राजन कुमार (गेंदबाज), मनोज भंडागे (ऑलराउंडर), विल जैक्स (ऑलराउंडर), हिमांशू शर्मा (गेंदबाज), रीस टॉपली (गेंदबाज) को शामिल किया गया।  मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने किन खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम को मजबूत कर लिया है।

जिसके बाद उनकी टीम कुछ ऐसी दिखती है- सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, विल जैक्स, हिमांशू शर्मा, रीस टॉपली, फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, आकाश दीप। इस साल मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स की टीम से जेसन बेहरनडॉर्फ, शेरफाने रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया को रिलीज किया गया था।

पिछले सीजन में रहा था ऐसा परफॉर्मेंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2022 में अच्छा परफॉर्मेंस था। पर टीम राजस्थान रॉयल्स से मैच हार कर चौथे स्थान पर थी। इस साल टीम जीत की ट्रॉफी अपने साथ ले जाने के लिए कितना आगे आएगी, ये देखने के लिए फैंस बेताब हैं। मिनी ऑक्शन में इस साल 80 खिलाड़ियों में 29 विदेशी और 51 स्वदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस साल सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर सैम करन बिके। सैम करन को आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

Tags: आईपीएल, आईपीएल मिनी ऑक्शन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,