IPL 2023: ‘मैं अपना 100% नहीं दे पा रहा….’ Deepak Chahar ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

By Deepansha kasaudhan On May 12th, 2023
Deepak Chahar

इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है। आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया है। जिसमें सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दे दी है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 विकेट को खोकर 167 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली कैपिटल की टीम ने 140 रन ही बना पाई।

वह इस मुकाबले के बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) के चाहने वालों को तगड़ा झटका लगेगा।

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के ये 3 खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं 5वीं आईपीएल ट्रॉफी, MS DHONI का नाम शामिल नहीं

Deepak Chahar ने फिटनेस को लेकर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में एक बातचीत में दीपक चाहर ने कहा कि,

चोटों के साथ हमेशा बहुत मुश्किल होती है। जब भी आप चोटिल होते हैं तो जीरो से आप की शुरुआत होती है। मैं अभी भी अपना 100% नहीं दे पा रहा हूं। लेकिन टीम में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दीपक चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, पिच धीमी थी लेकिन यह अच्छी तरह से स्विंग कर रही थी, मेरी इसको लेकर माही भाई से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा है कि, अगर विकेट स्लो है तो आपको तेज गेंदबाजी के बाजार स्लो और स्विंग गेंदबाजी करने की जरूरत है।

बल्लेबाजों को पावरप्ले में बाउंड्री लगाना मुश्किल होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन आईपीएल में दीपक चाहर 8 अप्रैल को चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब उन्होंने वापसी की, लेकिन उनका मानना है कि वह अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं।

Tags: आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, दीपक चाहर,