IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के ये 3 खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं 5वीं आईपीएल ट्रॉफी, MS DHONI का नाम शामिल नहीं
बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) हुआ था. जिसके बाद से अब सभी टीमों ने सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम का नाम भी शामिल है. इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जो इस टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियो के बारें में बताने वाले हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) को लगातार दूसरा और ओवरऑल 5वां आईपीएल खिताब दिलाने की क्षमता रखते हैं.
1. रितुराज गायकवाड़
बल्लेबाजी की बात करें तो युवा सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ की ओर सबकी नजरें टिकी हुई है. पिछले सीजन में ये खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीत चुका है. जिसके कारण ही अब वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में भी नजर आ रहे हैं. अब नए सीजन में रितुराज को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने 6 करोड़ में रिटेन किया है.
इस बार टूर्नामेंट मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेला जाएगा, जहाँ पर इस खिलाड़ी को बहुत अनुभव है. जिसके कारण एक बार फिर से रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) का बल्ला चला तो टीम का 5वां आईपीएल खिताब जीतना पक्का हो जाएगा. गायकवाड़ बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं, जिसके साथ अब उनका स्ट्रॉइक रेट भी बढ़ गया है.
2. रविंद्र जडेजा
जब स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडरों की बात होती है तो उसमें सबसे पहले रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) का नाम नजर आता है. पिछले 2 सीजन से जडेजा की बल्लेबाजी बेहद शानदार होती जा रही है. वहीं गेंदबाजी में तो इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं नजर आता है. वहीं फिल्डिंग में भी जडेजा सबसे ऊपर नजर आते हैं. अब वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा इस सीजन में टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम को 5वां आईपीएल खिताब दिया सकता है. जडेजा के लिए ये आईपीएल (IPL) सीजन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. उन्हें टीम ने 16 करोड़ देकर रिटेन किया है.
3. दीपक चाहर
उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) को टीम ने 14 करोड़ की बड़ी रकम देकर मेगा नीलामी में खरीदा है. इस खिलाड़ी ने खुद को भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अहम सदस्य के रूप में स्थापित कर दिया है. गेंद से साथ तो दीपक पिछले कई सीजन से कमाल करते हुए नजर आते रहे हैं, लेकिन अब बल्ले के साथ उनकी भूमिका बेहद अहम हो गई है.
पॉवरप्ले में विकेट निकालने के साथ दीपक अब डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने का गुर अपने में ला रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वो फिनिशर के रूप में वो खुद को तैयार कर रहे हैं. इसी वजह से कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) को 5वां आईपीएल (IPL) खिताब दिलाने की क्षमता नजर आती है.
Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी,