IPL 2023 Final: चैंपियन बनते ही ट्रॉफी लेकर तिरुपति मंदिर पहुंची CSK की टीम, करवाया खास पूजा

By Deepansha kasaudhan On May 31st, 2023
CSK

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को मात दे दी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांचवी बार इस खिताब को हासिल किया है और इसी के साथ पांच बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियन यह कमाल कर पाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के बाद भगवान की शरण में पहुंची है। आपको बता दें कि सीएसके (CSK) ने पांचवीं बार आईपीएल (IPL 2023) का खिताब अपने नाम दर्ज किया है। ट्रॉफी जीतने के बाद एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने में सीएसके (CSK) की टीम कामयाब रही।

IPL 2023: Ajinkya Rahane ने किया खुलासा, क्यों IPL की सबसे सफल टीम हैं MS Dhoni की CSK, खुल गया सबसे बड़ा राज

ट्रॉफी लेकर तिरुपति मंदिर पहुंची CSK की टीम

जीत के बाद चेन्नई ने तिरुपति मंदिर में एक विशेष पूजा का आयोजन किया और इस दौरान आईपीएल ट्रॉफी भी मंदिर में मौजूद रही। इस पूजा की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पूजा में सीएसके के कोई भी खिलाड़ी ने भाग नहीं लिया है। लेकिन टीम के मालिक एन श्रीनिवासन वहां पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, आईपीएल की ट्रॉफी पर मंदिर के पुजारी तिलक करते दिखाई दे रहे हैं।

यह तस्वीर सामने आते ही वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे रविंद्र जडेजा की आखिरी शॉर्ट पर सीएसके को जीत हासिल हुई। जीत के बाद सीएसके की टीम को लगातार देश विदेश से बधाइयां मिल रही हैं।

Tags: आईपीएल 2023, चेन्नई, चेन्नई सुपर किंंग्स, तिरुपति मंदिर, रविंद्र जडेजा,