आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 1 करोड़ बेस प्राइस वाले इन 2 भारतीयों पर होगी पैसों की बारिश, मिल सकती है 10 करोड़ की रकम

By Adeeba Siddiqui On December 15th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का आगाज अगले साल होना है. आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इसी महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. आईपीएल 2023 के इस मिनी ऑक्शन में करीबन 405 खिलाड़ियों पर बोली लगनी हैं जिनमें से 273 खिलाड़ियों की संख्या भारतीय खिलाड़ियों की है, तो वहीं 132 खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों की है.

इन कुल भारतीय खिलाड़ियों में से 2 भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये होनी है. हालांकि इन दोनो खिलाड़ियों को फिलहाल के लिए भारतीय टीम से बाहर ही रखा गया है. चलिए जानते हैं इन दोनो खिलाड़ियों के बारे में.

कौन है 1 करोड़ बेस प्राइस वाले दो खिलाड़ी?

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन कुछ दिनों में होना है. इस मिनी ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाएंगी. आपको बता दें की आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को मिला कर केवल 87 खिलाड़ियों की जगह खाली और मिनी ऑक्शन में केवल इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा.

इसी के साथ अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये है जो की केवल विदेशी खिलाड़ियों के लिए है और इसमें कुल 19 खिलाड़ी हैं. वहीं इसके बाद 1.5 करोड़ की बेस प्राइस. इस लिस्ट में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके बाद आता है 1 करोड़ का बेस प्राइस, जिसमें 20 खिलाड़ी शामिल हैं, और इनमें से केवल 2 खिलाड़ी भारतीय हैं. ये दोनो खिलाड़ी हैं मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल, अब ऐसे में दोनो में से जिसपर भी बोली लगेगी उसकी किस्मत चमकेगी ये तो तय है.

मयंक अग्रवाल को पंजाब ने किया है रीलीज

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कमान बल्लेबाज मयंक अग्रवाल संभाल रहे थे, मगर इस साल आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने इन्हें रीलीज करते हुए भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह दी है और उन्हें टीम की कमान सौंपी है. आईपीएल 2023 से पहले मयंक अग्रवाल को रीलीज करने के पीछे का कारण पंजाब किंग्स ने उनके प्रदर्शन को बताया है.

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए कुछ खास कमाल नहीं किया था जिसके चलते इस साल उन्हें रीलीज किया गया है. मयंक अग्रवाल ने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1488 रन जड़े हैं, वहीं इस दौरान उनका औसत 41.33 का रहा है.

मनीष पांडे 2021 में आए थे आखिरी बार नज़र

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे लंबे समय से भारतीय टीम के बाहर चल रहे हैं. लंबे समय से भारतीय चयनकर्ता उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में खेला था. आईपीएल 2022 में मनीष पांडे लखनऊ सुपर जिएंट्स की और से खेलते दिखे थे लेकिन उनकी प्रतिभा के अनुसार उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

जिसके बाद आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ की टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया है. मनीष पांडे ने अब तक भारत के लिए टी20 मुकाबले खेला हैं. उन्होंने 39 टी20 मैचों में करीबन 44.51 की औसत के साथ 709 रन जड़े हैं, इस दौरान उनका औसत करीबन 126.15 का रहा है.

Tags: आईपीएल 2023, मनीष पांडे, मंयक अग्रवाल, मिनी ऑक्शन,