IPL 2023 Retention: आईपीएल 2023 जीतने के लिए पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को ही कर दिया टीम से बाहर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

By Akash Ranjan On November 15th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के रिटेंशन की समय सीमा (IPL 2023 Retention Deadline) 15 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे तक खत्म हो चुकी है। इसके बाद से ही सभी टीमें अपनी-अपनी लिस्ट जारी करने लगी। आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

नीलामी से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी से मंगलवार तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा था। ऐसे इस लेख के द्वारा में आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के बारे में जानते है कि इस टीम में किस खिलाड़ी को रखा और किसे रिलीज़ का दिया गया।

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने मंयक अग्रवाल के साथ धोखा करके शिखर धवन को बनाया अपना कप्तान, नए सीजन में संभालेंगे जिम्मेदारी

आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स (PBKS)

IPL 2023: आईपीएल रिटेंशन की समय सीमा समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं, पंजाब किंग्स ने पहले ही कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। संघर्षरत मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को नया कप्तान बनाया गया है। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज भी अगले महीने नीलामी पूल में फेंके जाने वाले बड़े नामों में से एक हैं। पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये की भारी कीमत के बावजूद रिटेन किया है।

पंजाब किंग्स रिटेन किए गए खिलाड़ी- शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बराड़, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस और बलतेज सिंह।

पंजाब किंग्स के रिलीज़ किए गए खिलाड़ी – मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, संदीप शर्मा, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी और ईशान पोरेल।

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा

आईपीएल टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, वो फिर से ऑक्शन में शामिल होंगे। इस साल के आईपीएल से पहले मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जिसके लिए दुनियाभर के खिलाड़ी अपना अपना नाम देते हैं। बीसीसीआई पहले ही बता चुका है कि इस बार का मेगा ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

ये भी आईपीएल का एक बड़ा और मेगा इवेंट होता है। हालांकि इससे पहले दुनियाभर के जो खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहते हैं, वे इस पर नजर बनाए हुए हैं कि उनकी टीम उन्हें रिटेन कर रही है या नहीं। पता ये भी चला है कि कुछ टीमों ने रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को अपने स्तर से बता भी दिया है। जिसकी लिस्ट अब सामने आ चुकी है।

Tags: आईपीएल 2023, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल,