IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर बुरी तरह से भड़के, कहा खुद को क्यों नहीं किया ड्रॉप

By Shadab Ahmad On May 23rd, 2022
वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 9 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत, क्या कटेगा टीम इंडिया का टिकट?

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि इस खिलाड़ी को क्यूं कप्तान रोहित शर्मा खुद को भी तो ड्राप कर सकते थे। वीरेंद्र सहवाग एक यूट्यूब चैनल पर मुंबई इंडियंस (MI) के आखिरी मैच पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी को कटघरे में खड़ा किया है। जानिए क्या बोले वीरेंद्र सहवाग…

वीरेंद्र सहवाग ने कहा टिम डेविड को कम मिला मौका

वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान यह माना है कि डिम डेविड (TIM DAVID) एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उनको शुरुआत के दो मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। जबकि फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए 8.25 करोड़ में खरीदा था। टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस (MI) के आखिरी मैच में 300 रन की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को जिताया था।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि

“मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड से कुछ ज्यादा ही उम्मीद पल रखी थीं। लेकिन इन उम्मीद के लिए खिलाड़ी को मौका भी देना चाहिए था। मुझे ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी को टीम में इतने मौके दे देने चाहिए कि ड्रॉप करने से पहले वो खिलाड़ी खुद ही कह दे कि अब उससे नहीं हो रहा है”।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि खुद को ही ड्रॉप कर लेते रोहित शर्मा

वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) एक यू ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरन रोहित शर्मा को खरी खरी सुनाई है। उनका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा का आंकलन एक दो मैच से नहीं किया जा सकता है। इसके लिए खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए। अगर दो मैच के बाद ही किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करना है तो यह विकल्प कप्तान के बाद खुद के लिए भी था।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि

“टिम डेविड को अगर दो मैच खेलकर ही ड्रॉप करना था तब मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को भी ड्रॉप पर देना चाहिए था। उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए था। वो पूरे सीजन में बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्होंने 30 से 40 रन बनाए और कोई भी मैच विनिंग पारी नहीं थी। जबकि टिम डेविड ने छोटी लेकिन मैच विनिंग पारी खेली है”।

Tags: आईपीएल 2022, टिम डेविड, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग,