उमरान मलिक को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कही ये बड़ी बात, बताया क्यों मिलनी चाहिए उन्हें टीम में जगह

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के गेंदबाजी की चर्चाएं चारों ओर है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 विकेट लेने के  बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) ने उनकी तारीफ है। उन्होंने उमरान मलिक को अच्छा गेंदबाज बताते हुए बीसीआई (BCCI) को एक सलाह दे डाली है। इससे पहले यही सलाह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (RASID LATEEF) ने भी दी थी।

हरभजन सिंह ने कहा कि टी20 विश्व कप टीम में उमरान मलिक को मिले जगह

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि नंबवर में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में टी 20 विश्व कप होना है। इसमें उमरान मलिक (UMARAN MALAIK) मैच विनर साबित हो सकते हैं। यह ऑस्ट्रलिया (AUSTRALIA) की उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि

“उमरान को जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी मिलनी चाहिए। वह टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए सबसे योग्य हैं। यहां एकमात्र नीली जर्सी गायब है, यह उमरान को जल्दी मिल जानी चाहिए। उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) में चुना जाना चाहिेए। वह वहां मैच विनर साबित हो सकते हैं।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी कह चुके हैं यह बात

भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (RASID LATEEF) ने भी उनकी उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के गेंदबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने भी उमरान मलिक (UMRAN MALIK) को ऑस्ट्रलिया (AUSTRALIA)के टी-20 विश्व कप में शामिल किए जाने की बात कही थी।

बता दें कि इस आईपीएल (IPL)सीजन में उमरान ने 150 की स्पीड से गेंदबाजी की है। इस सीजन में सर्वाधिक तेज गेंद 153 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी है। इस सीजन में अब तक 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। यह उनका ही कमला था कि सनराइजर्स हैदारबाद (SRH ) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में शानदार वापसी की है।

 

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, हरभजन सिंह,