IPL 2022: ऋषभ पंत सहित इन 3 खिलाड़ियो को अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा, इनपर तो एक मैच का लगा बैन

By Shadab Ahmad On April 23rd, 2022
ऋषभ पंत सहित इन 3 खिलाड़ियो को अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा

आईपीएल (IPL) के 34वें DC VS RR के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का अंपायर से पंगा लेना मंहगा पड़ गया है। ऋषभ पंत के मैच की फीस अब नहीं मिलेगी जबकि एक अन्य पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया है। बता दें कि  DC VS RR के मैच में आखिरी ओवर की तीसरी बॉल को नो बॉल दिए जाने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान की ओर से नो बॉल दिए जाने की मांग की जा रही थी।

कप्तान ऋषभ पंत समेत दो को आईपीएल ने माना अचार संहिता का दोषी

मैच के बाद आईपीएल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ऋषभ पंत  (RISHABH PANT) समेत शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) व प्रवीण आमरे (PRVIN AMRE) को आचार संहिता का दोषी माना है। दरअसल DC VS RR के मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से गेंदबाजी करने आए ओबेद मैकाॅय (OBED MCCOY) की पहली दो गेंदों पर रोमेन पॉवेल ने छक्के जड़ दिए थे।

मैकॉय ने अपनी तीसरी गेंद फुलटॉस फेंकी थी। गेंद की उंचाई ज्यादा होने पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) इसके नो बॉल दिए जाने की मांग कर रहे थे। पहले वो ड्रेसिंग रूम से बाउंड्री तक पहुंच गए और बाहर से अंपायर को चौथे अंपायर का इशारा करने लगे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वो शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) व प्रवीण आमरे (PRVINAMRE) को लेकर चौथे अंपायर तक पहुंच गए। बाद में खिलाड़ियों को फील्ड से  वापस बुलाने लगे लेकिन शेन वॉटसन के कहने पर खिलाड़ी रूके।

अब ऋषभ पंत समेत शार्दुल ठाकुर व प्रवीण आमरे ने मानी गलती

आईपीएल (IPL) के सख्त हो जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) समेत शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) व कोच प्रवीण आमरे (PRVIN AMRE) ने अपनी गलती मान ली है। आईपीएल प्रशासन ने कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के मैच की 100 प्रतिशत फीस, शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) की 50 प्रतिशत फीस व कोच प्रवीण आमरे (PRVIN AMRE) की 100 प्रतिशत फीस को काट लिया है।

साथ ही कोच प्रवीण आमरे (PRVIN AMRE) पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया है। वो अगले मैच में फील्ड पर नहीं जा सकेंगें। बता दें कि ऋषभ पंत (RISHABH PANT) शुक्रवार को मैच के दौरान लगातार मांग करने के बाद भी अंपायर ने चौथे अंपायर के पास जाना उचित नहीं समझा और आगे का मैच अंपायर के उसी निर्णय पर चला। इतना जरूर हुआ कि इसका खमियाजा कप्तान ऋषभ समेत अन्य को भुगतना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC  )के कप्तान ऋषभ समेत सभी ने अपनी गलती मानी है।

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, प्रवीण आमरे, शार्दुल ठाकुर,