IPL 2022: आईपीएल में आज भी कायम है इस खिलाड़ी का खौफ, इस लीग में 5 साल पहले खेले थे मैच लेकिन रिकॉर्ड आज भी उनके नाम

By SM Staff On March 22nd, 2022
आईपीएल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन शुरू होने को है जैसे जैसे दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे आईपीएल  का बुखार सबको चढ़ रहा है. इंतजार इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस बार 2 और टीमें मैदान में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएँगी. अब बात करते हैं उस गेंदबाज की जिसने इस टूर्नामेंट में बहुत से रिकॉर्ड बनाएं. वो भी तब हम उसकी बात कर रहे हैं जब उसने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है  और उसने अपना आखिरी आईपीएल  मैच भी 5 साल पहले खेला था.

प्रवीण कुमार के नाम है आईपीएल का सबसे शानदार रिकॉर्ड

प्रवीण कुमार

हम बात कर रहे हैं आईपीएल की 4 टीमों का का हिस्सा बने गेंदबाज प्रवीण कुमार (PRAVEEN KUMAR) की, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया  है. वो रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम है. साल 2008 से 2017 तक के अपने आईपीएल (IPL) के  इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब  (KINGS ELEVN PUNJAB), सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD), गुजरात लायंस (GUJRAT LIONS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYALS CHALLENGERS BANGLORE) से खेलते हुए प्रवीण कुमार ने कुल 14 ओवर मेडन फेंके हैं.

मतलब इनके इन ओवरों में बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आएं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में 119 मैच खेलकर 90 विकेट लेने वाले प्रवीण के बाद किसी और गेंदबाज ने इस तरीके का कारनामा किया तो वो गेंदबाज इरफ़ान पठान हैं. हालांकि अब वो इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि अब वो आईपीएल से बाहर हैं.

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर

प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार (PRAVEEN KUMAR) ने टेस्ट क्रिकेट में 6 मैच खेले हैं जहाँ उन्होंने 657 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किये हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 68 मैचों में 77 विकेट, टी20 में 10मैचों में 7 विकेट लिए. प्रवीण कुमार भारतीय टीम के लिए एक अच्छे गेंदबाज साबित हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अगर कोई गेंदबाज प्रवीण के इस  रिकॉर्ड के बेहद करीब है तो वो भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवनेश्वर ने 9 मेडन ओवर डाले हैं और उन्हीं से उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में प्रवीण कुमार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

Tags: आईपीएल 2022, इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार,