IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो सीजन 15 में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गेंद और बल्ले दोनों से मचाते हैं जमकर तबाही

By Aditya tiwari On March 12th, 2022
IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आयोजन मुंबई और पुणे के मैदानों पर करेगी. जिसका आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच मुकाबले से होगा. इस दौरान कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आयेंगे. सबकी नजरें ऑलरांउडर खिलाड़ियो पर टिकी हुई हैं.

जो गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच को जीताने की क्षमता रखते हैं. जिसके कारण ही वो टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी नजर आते हैं. ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियो के बारे में बताने वाले हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (PLAYER OFF THE TOURNAMENT) बन सकते हैं. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही तबाही मचा सकते हैं.

IPL 2022 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

1. रविंद्र जडेजा

RAVINDRA JADEJA

ऑलरांउडर खिलाड़ियो की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम आज के समय में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) का आता है. मौजूदा समय में वो तीनो फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा जडेजा बल्ले और गेंद दोनों के साथ फिल्डिंग से भी मैच जीताने कि क्षमता रखते हैं. रविंद्र जडेजा का कद टी20 क्रिकेट में लगातार बढ़ता जा रहा है.

पिछले सीजन में उसकी झलक दिखाई दी थी. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) को जडेजा अपने नाम करने का प्रयास करेंगे. जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम के भरोसे पर वो खरे उतर सके. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सीजन उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) कप्तानी भी सौंप सकते हैं. जिसके कारण वो आईपीएल 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत सकते हैं.

2. जेसन होल्डर

JASON HOLDER

जब भी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडरों की बात होती है तो उसमें वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (JASON HOLDER) का नाम नजर आता है. इस खिलाड़ी ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. जहाँ पर वो बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी टीम को मैच जीता रहे हैं. मौका पड़ने पर वो डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. जबकि वो फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं.

होल्डर शुरूआती ओवरों में स्विंग कराने की क्षमता भी रखते हैं. इस बार वो नई टीम लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ पर उनका रोल लीडरग्रुप में भी बेहद अहम होने वाला है. बतौर फिल्डर भी ठाकुर अब अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ऐसे में वो आईपीएल 2022 (IPL 2022)के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीत सकते हैं.

3. शार्दुल ठाकुर

SHARDUL THAKUR

भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलरांउडरों की बात करें तो उसमें सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ नाम शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) का है. गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने लंबे समय से खुद को साबित किया है, लेकिन बल्ले से अब वो और बेहतर नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए इस खिलाड़ी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है.

अब वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम के लिए भी गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा प्रदर्शन करना का प्रयास करेंगे. जिससे आने वाले समय में उनकी हर टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की हो. बतौर फिल्डर भी ठाकुर अब अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ऐसे में वो आईपीएल 2022 (IPL 2022)के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीत सकते हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, जेसन होल्डर, शार्दुल ठाकुर,