IPL 2022: रोहित शर्मा के बाद ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी, नंबर 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़ा उम्मीदवार

By Aditya tiwari On March 25th, 2022
रोहित शर्मा

आईपीएल (IPL) के जब 2 दिग्गज कप्तानों की बात होती है तो उसमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) का नाम नजर आता है. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम के दिग्गज धोनी ने अपने कप्तानी से संन्यास ले लिया. उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ठीक पहले रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को अपना उत्तराधिकारी बनाया है.

अब हिटमैन सबसे सीनियर आईपीएल कप्तान नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम को रोहित ने 5 बार आईपीएल का विजेता बनाया है. लेकिन उनके उत्तराधिकारी की तलाश अब इस टीम ने करना शुरू कर दिया है. जिसके लिए 3 सबसे बड़े उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. जिनके बारे में इस लेख में हमने बताया है.

रोहित शर्मा के बाद ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी

1. किरोन पोलॉर्ड

KIERON POLLARD

दिग्गज तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) आईपीएल 2010 से ही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की गैरमौजूदगी में वो टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ रहे हैं. अभी भी उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. मुंबई इंडियंस टीम उन्हें फिनिशर के रूप में प्रयोग करते हैं. जबकि मौका पड़ने पर गेंदबाजी करते हुए भी नजर आते हैं.

जबकि फिल्डिंग में भी इस खिलाड़ी को बहुत ज्यादा योगदान होता है. मौजूदा समय में वो वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं. जहाँ पर उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है. ऐसे में अगर अगले 2 से 3 सालों में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कप्तानी छोड़ते हैं तो पोलॉर्ड को मुंबई की टीम अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है.

2. सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV

मध्यक्रम के बल्लेबाजों में जब मैच विनर खिलाड़ियो का जिक्र होता है तो उसमें सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) का नाम जरूर आता है. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने ही इस खिलाड़ी को 2018 में पहली बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया. जिसके बाद तो सूर्यकुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. सूर्या मुंबई की कप्तानी भी घरेलू क्रिकेट में करते हुए नजर आ चुके हैं.

जिसके कारण ही सूर्या को भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में भी अब लगातार खेलने का मौका मिल रहा है. सूर्यकुमार यादव किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर आकर मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में अब अगर वो अगले 2 सालों तक टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आए तो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

3. ईशान किशन

ISHAN KISHAN

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) 2018 के बाद से ही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) टीम का हिस्सा हैं. इस बार उन्हें मेगा नीलामी (MEGA AUCTION) में 14.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा है. किशन इससे पहले अंडर विश्व कप 2016 में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान थे, जहाँ पर टीम ने फाइनल खेला था. वहीं उसके बाद से लगातार झारखंड़ टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं.

सलामी बल्लेबाजी में भी इस खिलाड़ी का दम नजर आता है, जिसके कारण ही भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को लगातार मौका मिल रहा है. किशन लगातार एक मैच विजेता के रूप में खुद को साबित किया है. अब अगर वो अगले 2 सालों तक टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आए तो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, किरोन पोलॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,