IPL 2022, MI vs GT: हार्दिक पांडया ने इन्हें ठहराया रोमांचक मैच में मिली हार का जिम्मेदार, बताया कैसे करेगी उनकी टीम वापसी

By Twinkle Chaturvedi On May 7th, 2022
IPL 2022, MI vs GT: हार्दिक पांडया ने इन्हें ठहराया रोमांचक मैच में मिली हार का जिम्मेदार, बताया कैसे करेगी उनकी टीम वापसी

आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के बीच 6 मई 2022 को शाम 7ः30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। हार्दिक पांडया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी कर गुजरात को 178 रनों का लक्ष्य दिया मुरूगन अश्विन, डेनियल सैम्स की शानदार बॉलिंग अटैक  की मदद से मुंबई ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टिम डेविड को उनकी 44 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हार्दिक पांडया ने इस चीज़ को ठहराया हार का जिम्मेदार

 

पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया ने कहा-

” किसी भी दिन, हम आखिरी ओवर में 9 रन लेंगे। दो रन आउट की हमें खेल की कीमत चुकानी पड़ी। मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। टी20 में आप बैक टू बैक मैच नहीं हार सकते। मैं खेल को कोई दोष नहीं दूंगा क्योंकि हमने ऐसे खेलों को मंजूरी दे दी है। हमने कई बड़ी गलतियाँ की हैं जिसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी।”

उसके बाद हार्दिक पांडया ने कहा कि-

” हमने अपनी पारी में 19.2 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली, एक या दो हिट से फर्क पड़ता। हमें इसे आखिरी ओवर तक नहीं जाने देना चाहिए था। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने दबाव बनाकर शानदार काम किया और इसे 170 पर वापस खींच लिया, क्योंकि वे 200 के रास्ते पर थे।”

दो लगातार हार से मोमेंटम खोते जा रही है गुजरात टाइटंस

RR vs GT: Hardik Pandya special helps Gujarat hammer Rajasthan, storm to top of IPL 2022 points table - Sports News

गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) लगातार 2 हार से अपना मोमेंटम खो रही है गुजरात अभी भी 1 जीत दूर है प्लेआॉफ में अपनी जगह बनाने में गुजरात की दूसरी इनिंग में शुरूआत अच्छी हुई थी पर विकटें गिरने के बाद बल्लेबाज़ खेल को अच्छे तरह से चलाने में असफल रहे। हालांकि एक और जीत दर्ज करके हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की टीम नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.

 

Tags: आईपीएल 2022, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया,