IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में देखने को मिलेगी जबरदस्त टक्कर, जीत से आगाज करना चाहेंगे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत 

By Shadab Ahmad On March 27th, 2022
DC vs MI

आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमों के बीच  74 मैच देखने को मिलने से क्रिकेट के फैंस रोमांचित है। सबकी नजरें टीमोंं के खिलाड़ियाें पर जा टिकी हैं। खिलाड़ियों की बल्लेबाजी व गेंदबाजी का तुलनात्मक अध्ययन शुरू हो गया है। कौन सा खिलाड़ी किस पर भारी पड़ेगा, इसका आंकलन फैंस कर रहे हैं। चर्चा  रविवार को मुबंई इंडियंय (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को लेकर काफी हो रही है। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को मिलेगा स्थान और कौन सा खिलाड़ी होगा पूरी टीम पर भारी…

मुंबई इंडियंल की टीम में हैं आईपीएल के बेहतर खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 5 बार आईपीएल (IPL)का खिताब अपने नाम कर चुकी है। टीम का नेतृत्व भारतीय टीम के तीनों फार्मेट में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा (ROHIT SHAEMA) हैं। टीम के पास ईशान किशन (ISHAN KISHAN) जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा खुद (ROHIT SHARMA)भी कह चुके हैं कि वो ईशान के साथ पारी का आगाज करेंगें।

टीम के पास जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) जैसे घातक गेंदबाज हैं। इनके साथ जयदेव उनाटकट (JAYDEV UNADKAT) पर टीम में शामिल होकर प्रभारी गेंदबाजी कर सकते हैंं। यह भी काफी अहम होगा कि तिलक वर्मा (TILAK VEMA) , टिम डेविड (TIM DAVID) और डेवाल्ड ब्रेविस (DEVALAD BREVIS ) में से किसे मौका मिलता है। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो  मयंक मार्कण्डेय (MAYANK MARKHANDE) और मुरूगन अश्विन (MURUGAN ASWIN) में से किसी को मैदान पर उतारा जा सकता है।

ऋषभ पंत पर होगी टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी

DC vs MI

 

आईपीएल के अपने पहले मैच में दिल्ली के ऋषभ पंत (RISHABH PANT) पारी का आगाज पृथ्वी शॉ (PRTHVI SHAW) के साथ कर सकते हैं। वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (ROVMAN POWELL), फॉर्म में चल रहे सरफराज खान (SARFARAZ KHAN)और अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल (YASH DHULL) से मध्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हरफनमौला शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR)और अक्षर पटेल (AKSHAR PATEL) फिनिशर की भूमिका में मैदान में उतरेंगें। तेज आक्रमण की कमान दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया (ANRICH NORKHIA) के हाथ में होगी,जिनका साथ मुस्ताफिजुर रहमान देंगे। आईपीएल के पहले मैच में कोच रिकी पोंटिंग युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को भी आजमा सकते हैं।

यहाँ पर देखें दोनों टीमें

DC vs MI

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान),  रिले मेरेडिथ, टायमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धी, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, रितिक शोकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कण्डेय, मुरूगन अश्विन.

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विकी ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत, टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नॉर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एंगीडी, मुस्ताफिजुर रहमान.

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा,