IPL 2022: केकेआर की टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, इस वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं पैट कमिंस

By Shadab Ahmad On May 13th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग चरण के अंतिम दौर में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)का प्ले ऑफ तक पहुंचना काफी मुश्किल होता दिख रहा है। टीम ने अब तक इस सीजन में 12 मैच खेले हैं, इनमें टीम को टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत मयस्सर हुई है। अब टीम भाग्य के भरोसे अपने आगे के 2 मैच जीत कर प्ले ऑफ तक पहुंचने की कोशिश में है लेकिन इस बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। अचानक टीम के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस ने आईपीएल को छोड़ दिया है और वो अब अपने देश के लिए रवाना हो राह है। आइए जानते है इस खिलाड़ी और क्यूं छोड़ा आईपीएल….

कोलकाता नाईट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने छोड़ा आईपीएल

वैसे तो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)का इस सीजन में औसत प्रदर्शन रहा है। टीम के प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव के कारण टीम शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी काफी पिछड़ गई। इसकी मुख्य वजह टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों का न चलना रहा।

टीम ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जीत के साथ इस सीजन का आगाज किया था लेकिन लगातार 4 मैच हारने के बाद टीम की निचले पायदान पर ला दिया। अब टीम प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए संघर्षरत है। हालांकि यह सिर्फ अब भाग्य के भरोसे है। इस बीच टीम के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने आईपीएल छोड़ दिया है। वो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के लिए रवाना हो गए हैं।

पैट कमिंस ने इंजरी से थे परेशान

कोलकाता नाइट राइडर्स

वैसे तो आईपीएल (IPL) या कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम की ओर से पैट कमिंस की वापसी पर कोई बड़ा बयान तो नहीं आया है लेकिन एक क्रिकेट वेबसाइट के हवाले से खबर है कि पैट कमिंस (PAT CUMMINS) वापस लौट रहे हैं। वो निगल इंजरी से काफी परेशान थे। इस कारण पैट कमिंस ने आईपीएक को छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) टीम को जून में श्रीलंका का दौरा करना है। इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 3 टी 20 मैच , 5 वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान चोटिल पैट कमिंस (PAT CUMMINS) अपने घर पर आराम करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पैट कमिंस ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे जबकि एक मैच में आईपीएल का सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया था।

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाइट राइडर्स, पैट कमिंस,