आईपीएल 2022 में बीसीसीआई ने बना दिया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह ने हासिल किया सम्मान

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का ऑक्शन केरल के कोचि में होना है, लेकिन इसी बीच आईपीएल 2022 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसकी वजह हम आपको बताते हैं, दरअसल आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 27 नवंबर को एक ट्वीट कर बताया कि IPL 2022 फाइनल के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसके लिए उसे खास सर्टिफिकेट भी दिया गया है। बीसीसीआई सचिव की इस जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर स्टेडियम की चर्चा काफी तेज हो गई है।

ट्वीट में क्या बोले बीसीसीआई सचिव जयशाह

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले से ही सबसे बड़ा स्टेडियम होने का खिताब मिला हुआ है। इसके बाद सबसे ज्यादा दर्शकों के वहां आने का गिनीज बुक ऑफ वर्लड रिकॉर्ड पाकर सभी खुश हैं। इस बीच सचिव जय शाह ट्वीट कर लिखा,

‘मुझे गर्व और खुशी है कि GCA मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार।’’

कितनी है स्टेडियम की क्षमता

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबाल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस स्टेडियम में ही ये मुकाबला खेला गया था। आपको बता दें कि इस स्टेडियम की छमता इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से लगभग 10,000 अधिक है। आईपीएल 2023 को लेकर भी इसी बीच चर्चा तेज हो गई है। दरअसल आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में होना है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप चुकी हैं। इसके बाद रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम को लेकर बहस और चर्चाएं  काफी बढ़ गई हैं।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2022, जयशाह, नरेंद्र मोदी स्टेडियम,