IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में 3 सटोरियों को सीबीआई ने धर दबोचा, जानिए क्या कहता है जांच

By Twinkle Chaturvedi On May 14th, 2022
IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में 3 सटोरियों को सीबीआई ने धर दबोचा, जानिए क्या कहता है जांच

भारत में इस वक्त आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है। चाहे देश हो या विदेश आईपीएल (IPL) हमेशा अपने खेल और खिलाड़ियों की वजह से चर्चा में बना हुआ रहता है। आईपीएल को दुनिया का सबसे चर्चित और मुश्किल टी-20 लीग कहा जाता है। लेकिन यह लीग इन सबसे बढ़कर भी कई मामलों में सबका ध्यान खींचती है और वो है आईपीएल मैच फिक्सिंग हर साल हम कई ऐसे मामलों के बारे में सुनते है। इस साल सीबीआई (CBI) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है सीबीआई ने 3 सटोरियों आईपीएल फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया है।

आईपीएल फिक्सिंग मामले में सीबीआई को मिली बडी कामयाबी

CBI dismisses its 4 SIs for fake raid in Chandigarh

आईपीएल 2022 का 14वां सीजन अभी भारत में खेला जा रहा है। हम हर साल अखबार में हो या टीवी चैनलों में आईपीएल फिक्सिंग के बारे में हमेशा खबरें सुनते रहते है। आईपीएल फिक्सिंग मामले में सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) (CBI) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल सीबीआई ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई बड़े लंबे समय से इन तीन सट्टेबाजों पर नज़र रखे हुए थी। आखिरकार सीबीआई ने इन्हें पकड़ ही लिया इन तीन सट्टेबाजों जिनके नाम की पहचान दिलीप कुमार, गुरम वासु और गुरम सतीश के रूप में हुई है। सटोरियों को सीबीआई ने एक को दिल्ली से और 2  को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

 तीनों सट्टेबाजों का पाकिस्तान से संपर्क होने की है संभावना

IPL

तीनों सट्टेबाजों इस वक्त गिरफ्त में है, आशंका ऐसी जताई जा रही है कि इनका पाकिस्तान से कोई संबंध हो सकता है। सीबीआई इस मामले की पूरी तरह जांच-पड़ताल कर इस मामले के बारे में खुलकर बतायेगी।

साल 2019 का आईपीएल सट्टेबाजी मामला 2019 में आईपीएल का फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था मुंबई ने 1 रन से चेन्नई को हराकर आईपीएल ट्राफी अपने नाम की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई को सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि साल 2019 में हुई सट्टेबाज़ी के तार पाकिस्तान से जुडे हुए थे। ये लोग 2013 से अपना नेटवर्क चला रहे है।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2022, पाकिस्तान, भारत, सीबीआई,