सिर्फ रिकार्ड के सहारे चल रहा है इन 3 खिलाड़ियों का आईपीएल में करियर, नहीं करते प्लेइंग इलेवन के लिए भी डिजर्व

By Shadab Ahmad On May 13th, 2022
सिर्फ रिकार्ड के सहारे चल रहा है इन 3 खिलाड़ियों का आईपीएल में करियर, नहीं करते प्लेइंग इलेवन के लिए भी डिजर्व

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई नए चेहरों ने शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी की है। अब यह आगे नीली जर्सी को धारण करने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो बड़े नाम व बड़े रिकार्ड की बदौलत टीम में टिके हुए है। हालांकि इनका इस सीजन में प्रदर्शन ऐसा है कि यह प्लेइंग इलेवन के बाहर होने के लायक हैं लेकिन ऐसा कर पाना किसी फ्रेंचाइजी के लिए नामुमकिन है। आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ी बताएंगें जो सिर्फ अपने रिकार्ड के सहारे टीम में बने हुए हैं।

1- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान हैं। इसकी बल्लेबाजी को देखते हुए कभी इनको हिटमैन के नाम से भी पुकारा जाता था लेकिन अब हिटमैन का बल्ला खामोश है। आईपीएल 2021  (IPL 2021) व 2022 में इनका बल्ला नहीं चल पाया है।

टीम को दोनों बार प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा है लेकिन दूसरा सच यह भी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI)की टीम 5 बार चैंपियंस रह चुकी है। अब किसके हिम्मत है कि कप्तान रोहित शर्मा  (ROHIT SHARMA) की बल्लेबाजी पर उंगली उठाए। वैसे इस आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा ने 10 मैच खेलकर 198 रन बनाए हैं, अगर ऐसा कोई और खिलाड़ी करता तो निश्चित है कि प्लेइंग इलेवन के बाहर होता।

2- विराट कोहली

IPL 2022: विराट कोहली का नहीं खत्म हो बुरा वक्त, तीसरी बार हुए गोल्डन डक का शिकार, अब आ गई है टीम से बाहर होने की नौबत 

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) फार्म में नहीं हैं यह हर कोई जानता है लेकिन वो लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग कर रहे है । अब तक वो इस सीजन में 3 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं। आईपीएल (IPL) इस सीजन में जब टीम को रन की जरूरत रही हो तो उनका बल्ला खुलकर कर नहीं बोल पाया है।

पूरे सीजन में उन्होंने 12 मैच में 216 रन बनाए हैं। विराट कोहली दुनिया के स्टार बल्लेबाज हैं, रिकार्ड की उन्होंने एक समय में झड़ी लगा दी थी। ऐसे वो अपने खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अगर कोई सामान्य खिलाड़ी इस तरह का प्रदर्शन करता तो कब का प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुका होता।

3- रवींद्र जडेजा

आप आईपीएल (IPL) में चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है। साथ में टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी हैं। आईपीएल (IPL) से पहले श्रीलंका दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की फ्रेंचाइजी ने इनको महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर कप्तान नियुक्त कर दिया था लेकिन रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEAJA) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

न तो पूरे सीजन में वो बल्ले से कुछ खास कर पाए और न ही गेंद से विकेट निकालते हुए दिखाई दिए। रवींद्र जेडजा ने 10 मैचों में  116 रन बनाए हैं। इनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। इस सबके बाद यह लगातार मैदान पर हैं।

Tags: आईपीएल 2022, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली,