IPL 2022: खिताब की दावेदार मानी जा रही टीमों का प्रदर्शन लचर, नई टीम के कप्तान पूरे रंग में, यह है एक हफ्ते के बाद आईपीएल का हाल 

By Shadab Ahmad On April 3rd, 2022
आईपीएल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) को एक सप्ताह बीत चुका है। अब तक 10 मैच खेले जा चुके है। सभी मैचों में टी 20 क्रिकेट का पूरा रंग देखने को मिला है। चौकों-छक्कों की बरसात खूब हुई है। प्रतिभावान बॉलरों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाई स्कोरिंग मैच भी हुए हैं और सामने की टीम ने हाई स्कोर को अच्छी बल्लेबाजी करके चेस भी किया है। इन सब को मिलाकर आईपीएल (IPL) का पूरा सप्ताह क्रिकेट के लिहाज से बड़ा रोमांचकारी रहा है। उम्मीद है अभी यह यह हाल जारी रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस ने किया निराश

अभी आईपीएल (IPL) में कुल 10 मैच ही हुए है। लीग में कुल 140 मैच खेले जाने है। अभी बहुत कुछ होना शेष रह गया है। क्रिकेट पंडित भी अभी से कोई भविष्यवाणी कर पाने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि पिछले बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) व 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (MI) अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इनको आईपीएल(IPL) शुरू होने से पहले खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन दोनों टीमें अपने पहले दोनों मैच हार चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स तो पहली बार आईपीएल (IPL) में अपने शुरुआती दो मैच हारी है।

नई टीम व नए कप्तान हैं पूरी तरह से सफल

आईपीएल (IPL)के 15 वें सीजन में दो नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) और लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) खेल रही है। दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक सराहनीय रहा है। खासकर गुजरात टाइटंस (GT) पूरे फार्म में है। टीम ने अपना दोनोंं शुरुआती मैच जीत लिया है। हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) एक सफल कप्तान बनते दिखाई दे रहे हैं। वहीं लखनउ सुपर जायंटस (LSG) भी अच्छा खेल रहे है।

अभी तक कप्तानी में अनफिट कहे जाने वाले केएल राहुल (KL RAHUL) भी अच्छा करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स(PBKS) के मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) , कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) व  रॉयल चलैंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डूप्लेसिस (FAF DU PLASSIS)भी अच्छा करते दिखाई दे रहे हैं।

गेंदबाजो ने दिखाया है अपना दमखम

कहने को तो टी 20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की ही होती है, इसका असर पहले आईपीएल (IPL) के पहले सप्ताह में दिखा भी है। खूब चौकों-छक्कों की बरसात हुई है लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जो अपने दमखम पर गेंदबाजी का वजूद कायम करते दिख रहे हैं। इसमें उमेश यादव (UMESH YADAV) व मो. शमी (MOHD SHAMI) शुरुआती और आखिरी दोनों स्पेल में अच्छी गेंदबाजी करते दिख रहे हैं । साथ ही स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV), युजवेंद्र चहल (YUJVENDRA CHAHAL) और रवि विश्नोई अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हैं।

नए खिलाड़ी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 (IPL 2022)में इंटरनेशनल क्रिकेट के नाम गिरामी चेहरे शामिल हैं लेकिन अभी तक हुए मैचों में नए खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को प्रभािवत किया है। इसमें आयुष बदोनी (AYUSH BADONI), राहुल तेवतिया (RAHUL TEVATIYA), तिलक वर्मा (TILAK VERMA) सहित अन्य के नाम शामिल है।

हालांकि नामी गिरामी क्रिकेटर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विरााट कोहली (VIRAT KOHLI), रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) , जसप्रीत बुमराह (JSPREET BUMRAH) सहित अन्य कुछ विशेष नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल की मेगा ऑक्सन में हाशिए पर रहे अजिंक्य रहाणे व  कुलदीप यादव मैच विनर साबित हो रहे हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांडया,