IPL 2022: इन 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियो का क्रिकेट के दिग्गज संभाल रहे हैं जिम्मेदारी, जानिए सभी टीमों की कोचिंग स्टाफ

By Shadab Ahmad On March 22nd, 2022
IPL 2022

आईपीएल (IPL) को यूं ही पूरी दुनिया का सबसे चर्चित लीग नहींं कहा जाता है। सबसे ज्यादा के फैंस होने के साथ यह दुनिया के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को खुद में समेटे हुए है। इसमें पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं। गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR), रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) , महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा (KUMAR SANGAKARA), शेन वॉटसन (SHANE WATSON), टॉम मूडी (TOM MOODY) सहित पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल 2022 के सीजन में शामिल है। आइए जानते हैं किस टीम के पाास कौन से पूर्व क्रिकेटर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। …..

1. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आईपीएल IPL में शामिल हो रही है। टीम का पूरा स्ट्रक्चर बिल्कुल नया है। फ्रेंचाइजी ने हेड कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को बनाया गया है। वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे विजय दहिया (VIJAY DAHIYA) को सहायक कोच की भूमिका में है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) को टीम का मेंटॉर व ऑस्ट्रेलिया के एंडी बाइकल को गेंदबाजी कोच चुना गया है। 

2. गुजरात जायंट्स

दूसरी पहली बार आईपीएल में खेलने वाली गुजरात जायंट्स भारत के पूर्व क्रिकेटर व गेंदबाज रहे आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) को हेड कोच का जिम्मा सौंपा गया है।  विक्रांत सोलंकी (VIKRANT SOLANKI) टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट व साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर है।

दिल्ली कैपिटल्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (RIKI PONTING) को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी है। यह काफी दिनों से  यह दायित्व को संभाल रहे हैं साथ ही मौजूदा सीजन में  शेन वॉटसन (SHANE WATSON) सहायक कोच बनाए गए हैं। प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर (AJIT AGERKER) भी सहायक कोच की भूमिका में हैं। जेम्स होप्स को टीम का तेज गेंदबाजी कोच चुना गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

फ्रेंचाइजी ने हेड कोच के पद को रिन्यू किया गया है, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी (TOM MOODY) को ही हेड कोच और सिमरो हेयमायर उनके सहायक हैं। श्रीलंका के स्टार ऑफ स्वींगर बॉलर मुथैया मुरलीधरन (MUTHAYYA MURALEEDHARAN) को स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन को गेंदबाजी कोच चुना गया।

मुंबई इंडियंस

पांच बार की चैंपियन टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने (MAHELA JAYWARDHANE) ही इस बार भी हेड कोच हैं। इनके साथ पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (SHANE BOND) गेंदबाजी कोच और रोबिन सिंह (ROBIN SING) को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (STEFEN FLAMING) को इस बार भी हेड कोच बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (MICHAEL HUSSEY) बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी (LAXMIPATI BALAJEE) को गेंदबाजी कोच हैं। एरिक सिमंस को गेंदबाजी कंसलटेंट व राजीव कुमार फील्डिंग कोच है।

पंजाब किंग्स

भारत के पूर्व क्रिकेटर व बेहतरीन स्पिनर अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) पंजाब किंग्स के हेड कोच व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स (JONTY RHODES) टीम के सहायक कोच हैं। ऑस्ट्रेलिया के डैमिन राइट टीम के गेंदबाजी कोच हैं और जूलियन वुड को बल्लेबाजी कोच हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड (SANJAY BANGAD) टीम के हेड कोच बनाए गए हैं, साथ ही माइक हेसन  डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम ग्रिफिथ गेंदबाजी कोच और श्रीधरन श्रीराम (SHRIDHARANA SRIRAM) को बल्लेबाजी कोच बनाए गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा (KUMAR SANGAKKAA) को हेड काेच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्बाब्वे के ट्रेवर पेने सहायक कोच है।  श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (LASITH MALINGA) को टीम का गेंदबाजी कोच व अमोल माजूमदार को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

सर्वाधिक आईपीएल जीतने वाली केकेआर(KKR) टीम के हेड कोच न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रैंडम मैक्कलम (BREDAM MACULAM) हैं। अभिषेक नायर (ABHISHEK NAYER) और डेविड हसी (DAVID HUSSY ) को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण टीम के गेंदबाजी कोच वहीं ओमकार साल्वी उनके सहायक हैं।

Tags: आईपीएल 2022, कुमार संगाकारा, गौतम गंभीर, मुथैया मुरलीधरन, रिकी पोंटिग,