IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो पहली बार दिल्ली कैपिटल्स को जीता सकते हैं आईपीएल ट्रॉफी, चेन्नई और मुंबई को छोड़ देगें पीछे

By Aditya tiwari On March 17th, 2022
दिल्ली कैपिटल्स

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों को तेज कर दी है. इस बार सीजन 15 मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेली जाएगी. जहाँ पर 3 तीनों का दावा नजर आ रहा है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS), चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम नजर आ रही है.

इस सीजन में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की कप्तानी वाली दिल्ली मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद बेहद मजबूत नजर आ रही है. इस लेख में हम आपको 3 खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे जो दिल्ली कैपिटल्स टीम को पहली बार आईपीएल (IPL) का खिताब दिला सकते हैं. इन खिलाड़ियो ने कई मौको पर खुद को साबित किया है.

1. ऋषभ पंत

RISHABH PANT

विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को फैंस एक बहुत बड़े मैच विनर के रूप में देखते हैं. आईपीएल के दौरान पंत का कद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. बतौर कप्तान पंत ने अपनी क्षमता को बहुत तेजी से आगे बढ़ा दिया है. वो दिग्गजो को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विकेटकीपर के रूप में वो अब बेहद ताकतवर नजर आते हैं.

अब बात करें बल्लेबाजी की तो ऋषभ पंत (RISHABH PANT) मौजूदा समय में अच्छी लय से गुजर रहे हैं. जहाँ पर उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. इसके अलावा वो तेजी से रन बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं. पंत इस दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, जहाँ से वो मैच को फिनिश करने की ताकत भी रखते हैं. इसी वजह से कप्तान दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को पहला आईपीएल (IPL) खिताब दिला सकते हैं.

2. मिचेल मार्श

MITCHELL MARSH

ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) जीताने वाले मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम ने खरीदा है. जिन्हें अब टीम नंबर 3 पर खेलने का मौका दे सकती है. मिचेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के अलावा फिल्डिंग और गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं.

बतौर तेज गेंदबाज बीच के ओवरो में मार्श का रोल बड़ा नजर आता है. इसके अलावा वो एक गन फिल्डर के रूप में अपनी पहचान पहले ही बना चुके हैं. अब बात बल्लेबाजी की करें तो मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) बड़ी पारियां खेलने के साथ ही तेजी से रन बनाने का दम भी रखते हैं. जिसके कारण ही ये कहना गलत नहीं होगा कि मार्श अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब दिला सकते हैं.

3. शार्दुल ठाकुर

SHARDUL THAKUR

तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम ने अब अपनी टीम में शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) को जोड़ा है. जो पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम के खिताब विजय में अहम भूमिका निभा चुके हैं. मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद लॉर्ड ठाकुर को दिल्ली की टीम ने बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.

शार्दुल गेंदबाजी में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं, फिर चाहे वो डेथ ओवरो में उनका रोल है या फिर शुरूआती ओवरों में. हाल के समय में उनकी बल्लेबाजी के कारण बतौर खिलाड़ी शार्दुल का कद बढ़ गया है. निचले क्रम में बल्लेबाजी के दौरान वो बड़े-बड़े छक्के भी लगाने का दम रखते हैं. जिसके कारण ही शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को पहली बार खिताब दिलाने का दम रखते हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, शार्दुल ठाकुर,