IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर फिर मंडराया COVID 19 का खतरा, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले एक खिलाड़ी आया चपेट में

By Shadab Ahmad On May 8th, 2022
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर फिर मंडराया COVID 19 का खतरा, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले एक खिलाड़ी आया चपेट में

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम कोरोना (COVID 19 ) संक्रमण से बाहर नहीं निकल पा रही है। टीम के एक सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि टीम प्रशासन व बीसीसीआई (BCCI) की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होने वाले मैच पर खतरा बना हुआ है। इतना जरूर है कि कोरोना (COVID 19)  संक्रमण की खबर के बाद पूरी टीम को एक बार फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स के नेट बॉलर हैं कोरोना संक्रमण का शिकार

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से जो खबर आई है उनमें बताया जा रहा कि टीम का नेट बॉलर कोरोना (COVID 19)  पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद पूरी टीम को उनके कमरे में ही आइसोलेट कर दिया गया है। अब एक बार फिर से टीम के सभी सदस्यों को कोविड (COVID 19)  टेस्ट से गुजरना होगा।

इसकी पुष्टि एक अखबार के जरिए हुई है। पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के एक के बाद एक करके 4 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन आईपीएल प्रशासन ने मैच को रद्द न करते हुए सभी खिलाड़ियों की जांच कर निगेटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को खेल के लिए मैदान में उतार दिया था। इस बार भी ऐसा ही होना तय माना जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के मैच पर असर पड़ने की उम्मीद कम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंच चुकी है। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रविवार को होने वाले मैच पर कोई असर न पड़ने की उम्मीद है। इतना जरूर है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सभी सदस्यों को एक बार फिर से जांच के दायरे से गुजरना होगा।

अगर टीम में अधिकांश खिलाड़ी व स्टाप की रिपोर्ट कोरोना (COVID 19)  निगेटिव आती है तो मैच में किसी प्रकार की कोई बाधा न आने की उम्मीद है। हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई और आईपीएल प्रशासन को कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 10 मैच में सिर्फ 5 मैच जीते हैं। टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए अभी कम से कम 3 मैच और जीतने होंगे।

यहां देखें पोस्ट…

Tags: आईपीएल 2022, कोरोना वायरस, दिल्ली कैपिटल्स,