IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन ने रोक दी प्लेऑफ की राह, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

By Shadab Ahmad On May 10th, 2022
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन ने रोक दी प्लेऑफ की राह, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम आईपीएल (IPL) का 49 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार कर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 4 बार की चैंपियंस को कभी भी इस तरह की हार का सामना नहीं करना पड़ा था। आज हम आपको बताने वाले हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कौन 3 खिलाड़ी हैं जो हार की वजह बने हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन उम्दा प्रदर्शन पर ही टीम का दारोमदार था लेकिन इनके फ्लॉप हो जाने से टीम को शर्मनाक ढंग से प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा है।

1- रितुराज गायकवाड़

पिछले आईपीएल में धूम मचाने वाले रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) इस सीजन के फ्लाप बल्लेबाजों में एक हैं। वो लगातार 6 मैचों में बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसका परिणाम यह रहा कि ओपनिंग साझेदारी टीम की ओर से कभी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।

पिछले 3 मैचों में रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) का बल्ला चला जरूर है लेकिन इसका फायदा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को होने वाला नहीं है। अब टीम प्ले ऑफ के बाहर हो चुकी है। प्ले ऑफ से बाहर होने में सर्वाधिक जिम्मेदारी रितुराज गायकवाड़ की बनती है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने रितुराज गायकवाड़ को 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

2- रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पावर प्ले तक न पहुंचने के लिए दूसरे सबसे जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। अब तक के 10 मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी सब में वो फ्लॉप साबित हुए हैं। 10 मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, इसके साथ ही गेंदबाजी में भी विपक्षी टीमों पर प्रभाव नहीं डाल सके हैं। रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 10 मैचों में 116 रन बनाए हैं, इनका अब तक इस सीजन में सवोच्च स्कोर 26 रन है। गेंदबाजी में 33 ओवर फेंकते हुए 248 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

3-क्रिस जाॅर्डन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की गेंदबाजी इस सीजन में काफी कमजोर रही। दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और एडम मिल्ने के बाहर हो जाने से टीम की गेंदबाजी में कोई पैनापन नहीं रहा। ऐसे में इंग्लैंड के आलराउंडर क्रिस जाॅर्डन (CHRIS JORDAN) से भी गेंदबाजी कराई गई।

दो मैचों के आखिरी समय में क्रिस जाॅर्डन ने 20 से अधिक रन देकर मैच को हरा दिया। अगर यह दोनों मैच टीम जीत गई होती तो आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मजबूत स्थिति में दिखाई देती। ऐसे में क्रिस जार्डन को चेन्नई सुपर किंग्स के प्ले ऑफ तक न पहुंचने का तीसरा जिम्मेदरा खिलाड़ी माना जा सकता है।

Tags: आईपीएल 2022, क्रिस जॉर्डन, चेन्नई सुपर किंंग्स, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़,