IPL 2022: COVID 19 से ग्रसित मिचेल मार्श की बिगड़ी तबियत हॉस्पिटल में भर्ती, दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच पर लटकी तलवार

By Shadab Ahmad On April 19th, 2022
COVID 19

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में कोरोना (COVID 19) वायरल का हमला तेज हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट  (PATRICK FARHART) के बाद टीम के आलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (MICHALE MARSH) को कोरोना (COVID 19) पॉजिटिव आया था। अब उनकी तबियत खराब हो गई है। मिचेल मार्श (MICHALE MARSH) को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसको देखते हुए पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS VS DC) के मैच पर अभी भी संशय बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) व पंजाब किंग्स (PBKS)का मैच 20 अप्रैल को एमसीए स्टेडियम में होना है।

आईपीएल के पिछले सीजन के बीचो बीच में कोरोना ने पकड़ी थी रफ्तार

आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में  कोरोना (COVID 19)  वायरस का असर खिलाड़ियों पर दिखा था। इस पर कई देश के खिलाड़ी वापस हो गए थे तो बीच में ही आईपीएल (IPL) को यूएई (UAE) में शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन इस बार हालत सामान्य होने पर पूरी प्रतियोगिता भारत में कराने का निर्णय बीसीसीआई (BCCI) ने लिया था।

हालांकि कोरोना से बचाव के चलते प्रतियोगिताएं सिर्फ मुंबई के 3 स्टेडियमों में हो रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों व टीम के अन्य सदस्यों के लिए बायो बबल की सुविधा है। बायो बबल में जाने के लिए खिलाड़ियाें व टीम के किसी अन्य सदस्य को कम से कम 3 दिन क्वारंटीन होना पड़ता है। इस सबके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अन्य टीमों के खिलाड़ियों में नहीं पाया गया कोरोना संक्रमण

आईपीएल (IPL)के मौजूदा सीजन में कोरोना (COVID 19) के मामले सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दो सदस्यों में पाए गए है।इसके अलावा अन्य टीमों के खिलाड़ियों व अन्य सदस्यों में COVID 19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि बायोबबल में हर 5वें दिन कोरोना (COVID 19) की जांच किया जाना जरूरी है।

पिछले सीजन में यह तीन दिन के अंदर की जानी थी हालांकि इस बार फ्रेंचाइजी को छूट है कि वो चाहे तो रोज कोरोना (COVID 19) की जांच कर सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार मिचेल मार्श की आरटी पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। टीम फिलहाल क्वारंटीन में है। मंगलवार को सभी  खिलाड़ियों का आरटी पीसीआर किया जाएगा, इसके बाद मैच खेलने का निर्णय लिया जाएगा।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मिचेल मार्श,