IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में निकला कोविड केस, बाकी सभी टीमों पर भी मंडरा सकता है ये बड़ा खतरा

By Shadab Ahmad On April 15th, 2022
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में निकला कोविड केस, बाकी टीमों पर मंडरा सकता है ये खतरा

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के बायोबबल में कोरोना (COVID 19) संक्रमण ने अपनी घुसपैठ बना ली है। इसने आयोजकों व बीसीसीआई (BCCI) को चिंंता में डाल दिया है। यह वर्ष 2022 के आईपीएल (IPL) में कोरोना का पहला मामला है। आईपीएल (IPL) ने 15 अप्रैल को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। फिलहाल कोरोना (COVID 19) संक्रमित पाए गए दिल्ली कैपिटल्स के अहम सदस्य को क्वारंटीन कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो में हुई है कोरोना की पुष्टि

COVID 19 संक्रमण की थर्ड वेब चल रही है लेकिन इसका बहुत असर भारत में नहीं है। इसका परिणाम यह है कि महाराष्ट्र सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग और माक्स से प्रतिबंधन हटा लिया है।

जहां तक आईपीएल (IPL) का सवाल है कि तो यह इस बार बायोबबल के सुरक्षित वातावरण में हो रहा है। इसके बाद  भी शुक्रवार को आईपीएल की एक विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (PATRICK FARHART) में COVID 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल उनको क्वारंटीन करते हुए दिल्ली मेडिकल्स टीम के हवाले कर दिया गया है।

कोरोना की पुष्टि के बाद बीसीसीआई की बढ़ी चिंता

कोरोना (COVID 19) की सेकेंड वेब में मचे हाहाकार के बाद तीसरी वेब अभी तक शांत है। सरकारी स्तर पर अभी भी उसको रोके जाने के प्रयास जारी हैं  लेकिन आईपीएल (IPL) के बायो बबल में दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि पिछले वर्ष आईपीएल (IPL) के दौरान कोरोना की दूसरी वेब अपने चरम पर थी तो आईपीएल (IPL) को बीच में ही रोकना पड़ा था।

इसके बाद बचे हुए मैच को यूएई के बायोबबल में कराया गया था लेकिन इस वर्ष हालात सामान्य होने से पूरा आईपीएल (IPL) भारत में ही कराने का निर्णय लिया गया। इसमें भी पूरी सावधानी बरती गई। सिर्फ महाराष्ट्र के 3 स्टेडियमों में समस्त लीग मैच कराने के साथ स्टेडियम में बायो बबल का सुरक्षित वातवारण तैयार कराया गया। इसके बाद अब जब  की पुष्टि हुई है तो एक बार फिर से पूरे आईपीएल (IPL) में हलचल है।

Tags: आईपीएल 2022, कोरोना वायरस, दिल्ली कैपिटल्स,