IPL 2022 , PBKS vs SR: भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी ऐसी गेंद कि नीचे गिर पड़े शिखर धवन, गलत जगह पर लगी गेंद

By Aditya tiwari On April 18th, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी ऐसी गेंद कि नीचे गिर पड़े शिखर धवन

आईपीएल 2022 (IPL2022) का 28वां मैच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने थीं। सनराइजर्स  के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक ऐसी गेंद फेंकीं कि विपक्षी टीम का बल्लेबाज मैदान पर नीचे गिर पड़ा। आपको बता दें कि पहली पारी का पहला ओवर भुवी को दिया गया। इसके बाद जानिए कि आखिर इस ओवर में ऐसा क्या हुआ कि बल्लेबाज नीचे गिर पड़ा।

भुवनेश्वर कुमार की गेंद से चोट खाकर गिर पड़े शिखर धवन,  खेला रुका

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक तेज गेंदबाज माने जाते हैं। ये आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेलते हैं। आज के मैच में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत इन्होंने की। पहली ओवर में ही एक ऐसी घटना हो गई कि सब चौंक पड़े। भुवनेश्वर कुमार ने पहली दो गेंदें डॉट डालीं। तीसरी गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चौका जड़ दिया। इसके बाद चौथी गेंद धवन के शरीर (बॉक्स) से जा लगी। यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि धवन दर्द से कराह उठे और मैदान पर गिर पड़े।

इसके बाद मैच को कुछ देर के  लिए रोकना पड़ा। पंजाब टीम के फिजियो ने आकर मेडिकल परीक्षण किया। इस समय पंजाब की टीम का स्कोर सिर्फ 4 रन था और उसका सलामी बल्लेबाज इस तरह से चोटिल हो गया। मेडिकल परीक्षण के बाद वापस मैच शुरू हुआ और धवन मैदान पर वापस लौट आए।

पंजाब की टीम के लिए धवन का फिट रहना जरूरी

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल 2022 में अब तक 5 मैच खेल चुकी है। जिसमें तीन चुकी चुकी है। आज पंजाब का छठवाँ मैच है। पहले के 5 मैचों में धवन 197 रन बना चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। इसके साथ पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं।

ऐसे में इस सलामी बल्लेबाज का पंजाब की टीम के साथ बने रहना बहुत जरूरी है। अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल हो जाते हैं तो उनकी भरपाई मुश्किल होगी। पंजाब किंग्स की बैटिंग असंतुलित हो जाएगी। इसके साथ-साथ टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन,