IPL 2022: शिखर धवन को आउट करते ही भुवनेश्वर कुमार के नाम हुआ बड़ा रिकार्ड, जहीर खान को भी पीछे छोड़ा

By Aditya tiwari On April 17th, 2022
भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आमने-सामने थीं। सनराइजर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आज के मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। 4 ओवर में 22 रन देकर इन्होंने 3 विकेट लिया। इस मैच में भुवनेश्वर के नाम एक रिकार्ड भी बन गया। आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं…..

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

भुवनेश्वर कुमार

इस समय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गिनती दुनिया के टॉप बॉलर्स में की जाती है। भुवनेश्वर लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं। आईपीएल में ये सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से खेलते हैं। इस सीजन में अब तक इनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम आज एक नया रिकॉर्ड बन गया। इस गेंदबाज ने आज अपना पहला शिकार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बनाया। धवन का विकेट लेते ही भुवनेश्वर के नाम आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस तरह से धवन आईपीएल के पावरप्ले में 53 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने जहीर खान को पीछे छोड़ा

भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जहीर खान (Zaheer Khan) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के नाम था। इन दोनों गेंदबाजों ने पावरप्ले में 52-52 विकेट लिए हैं। इस समय जहीर खान मुंबई के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स का पद संभाल रहे हैं और संदीप शर्मा अब पंजाब की टीम के लिए खेल रहे हैं। पावरप्ले में चौथा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज उमेश यादव हैं। इन्होंने 51 विकेट लिए हैं।

पांचवे नंबर पर 44 विकेट लेकर धवल कुलकर्णी हैं। वैसे आईपीएल के मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम हैं। ब्रावो आईपीएल 2022(IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इन्होंने आईपीएल में अब तक 174 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार का नाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है।

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद,