IPL 2022: बीसीसीआई स्पाॅन्सरशिप से कमाएगा इस सीजन रिकॉर्ड हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे मिलेगी इतनी बड़ी रकम

By Shadab Ahmad On March 30th, 2022
बीसीसीआई स्पाॅन्सरशिप से कमाएगा इस सीजन रिकॉर्ड हजार करोड़ रुपए

बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में रिकॉर्ड कमाई करने जा रहा है। उसको एक हजार करोड़ रुपए से अधिक मिलने वाले हैं। इतनी धनराशि कभी भी BCCI ने नहीं कमाई है। इसका कारण यह है कि मौजूदा सत्र में प्रायोजकों की सभी सीटों को भरने में कामयाब हुआ है। इससे भारी मुनाफे की बात सामने आ रही है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगी धनराशि….

बीसीसीआई ने वीवो से तोड़ा टाइटल करार तो टाटा ने संभाला जिम्मा

बीसीसीआई स्पाॅन्सरशिप से कमाएगा इस सीजन रिकॉर्ड हजार करोड़ रुपए

IPL 2022 BCCI SPONSERSHIP CROR MONEY

BCCI ने आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन में टाटा को मुख्य प्रयोजक बनाया है।  इसके अलावा दो नए एसोसिएट्स स्पॉन्सर को में आईपीएल (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने  रू-पे और स्विगी इंस्टामार्ट को अपने केंद्रीय पूल में बतौर स्पान्सर जोड़ा है।

अब कुल मिलाकर नौ स्पान्सर पूरे हो गए है। वीवो ने वर्ष 2022 के आईपीएल (IPL) के लिए 484 करोड़ और वर्ष 2023 के लिए 512 करोड़ रुपए का करार किया था। दोनों वर्षो में मिलाकर बीसीसीआई (BCCI)को कुल 996 करोड़ रुपए देने थे लेकिन बीच में वीवो करार को पूर्ण न करते हुए छोड़कर चली गई। अब टाटा ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। टाटा दोनों वर्षो में मात्र 670 करोड़ रुपए देगा। इसमें आने वाली कमी को वीवो पूरा करेगी।

इस तरह बीसीसीआई को मिलेगी हजार करोड़ से अधिक की धनराशि

बीसीसीआई स्पाॅन्सरशिप से कमाएगा इस सीजन रिकॉर्ड हजार करोड़ रुपए

IPL 2022 BCCI SPONSERSHIP CROR MONEY

वीवो के हर्जाना भरने से बीसीसीआई को मुख्य टाइटिल स्पान्सर से 600 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी जबकि इतनी ही धनराशि एसोसिएट स्पान्सर रू-पे व स्विगी से मिलेगी। बता दें कि पेटीएम अभी भी आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर है जबकि  सिएट टाइम आउट पार्टनर हैं।

अब BCCI महिला आईपीएल की तैयारी में जुटा है। इसके लिए फ्रेंचइजी की खोज शुरू हो गई है । जल्द ही आईपीएल के पुराने फ्रेंचाइजी से बात करके टीम का बनाने का काम शुरू होगा। इसके बाद बीसीसीआई महिला आईपीएल के लिए भी स्पान्सरशिप के लिए कंपनियों से करार करेगा।

Tags: आईपीएल 2022, बीसीसीआई, सौरव गांगुली,