आईपीएल 2022 के वो 5 विवाद जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता, 2 बार हो गई सभी हदें पार

By Aditya tiwari On May 12th, 2022
आईपीएल 2022 के वो 5 विवाद जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता, 2 बार हो गई सभी हदें पार

आईपीएल 2022 लगभग अपने अंतिम  चरण पर पहुंच चुका है .इस बार आई दो नई टीमो ने इसका रोमांच  और भी  बड़ा दिया है. लीग में खेल रही 10 टीमे इस ख़िताब को जीतने की कोशिश में जी जान से  लगी हुई है ऐसे में कुछ ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली जिन्हें दर्शक कभी भी भूल नही पायेंगे.

अगर देखा जाए तो हर साल आईपीएल (IPL) में कोई न कोई  विवाद देखने को ज़रूर मिलता  है  लेकिन इस साल केआईपीएल (IPL) में  कुछ ऐसे विवाद  हुए जो अपने पहले कभी नही देखे होगे. आइये  नजर डालते है उन 5 विवादों पर जिसके चलते इस साल का आईपीएल (IPL) रहा कुछ खास.

1. हर्षल पटेल और रियान प्रयाग  के बीच हुई भिड़त

आईपीएल

आईपीएल (IPL)2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के डेथ गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL)और राजस्थान रॉयल्स (RR)  के बल्लेबाज रियान पराग (RIYAN PARAG ) के बीच कहासुनी देखने को मिली थी. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR ) की पारी खत्म होने के बाद हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) निराश हो गए थे.

उनकी इसी निराशा के कारण डगआउट में लौटने के समय पराग और हर्षल के बीच कुछ उग्र शब्दों का आदान-प्रदान किया गया था जो कि कैमरा में कैद हो गया था. आपको बता दें की रियान पराग (RIYAN PARAG) ने उनके आखिरी ओवर में चौके-छक्को की लाइन लगा दी  जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुच गई.

जिसके बाद डगआउट में लौटते समय  रियान पराग (RIYAN PARAG ) और हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) के  बीच कुछ उग्र शब्दों का आदान-प्रदान किया गया था जो कि कैमरा में कैद हो गया था. हालांकि मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करा दिया था. लेकिन उसके बाद भी हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने रियान पराग (RIYAN PARAG ) से हाथ नहीं मिलाया था.

2. संजू सैमसन ने वाइड  बॉल को लेकर लिया रिव्यू

आईपीएल

आईपीएल 2022 में अंपायर के फैसलों को लेकर काफी विवाद रहा. ऐसा ही एक विवाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चल रहे मुकाबले में देखने को मिला जहां पर संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वाइड पर रिव्यू लिया.

इस मैच में कोलकाता की पारी के दौरान अंपायर नितिन पंडित ने तीन बार वाइड कॉल किया जब केकेआर के नीतीश राणा(NITISH RANA) और रिंकू सिंह(RINKU SINGH) क्रीज पर मौजूद थे. हालाकि एक गेंद बल्लेबाज की हिटिंग रेंज के भीतर थी. जिसको देखते हुए  राजस्थान के कप्तान केवल अंपायर के लिए रिव्यू की मांग की ताकि सभी को रिव्यू में पता चल सके कि गेंद बल्लेबाज की रेंज से बाहर नहीं गई थी.

3. विराट कोहली LBW के फैसले से हो गए थे गुस्सा

आईपीएल

अपनी बेकार फॉर्म से झुझते विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मुबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलते हुए 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे वह आईपीएल (IPL) 2022 का अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले थे और अपनी टीम को जीत दिलाने वाले थे.

लेकिन ऑफ स्पिनर डेवाल्ड ब्रेविस ने उन्हें अपने अर्धशतक से दो रन एहले ही एलबीडब्ल्यू कर दिया. कोहली ने तुरंत आउट के फैसले पर रिव्यू लिया. हांलाकि जहां तीसरे अंपायर ने गेंद को एक ही समय में बल्ले और पैड से टकराते हुए देखा जिसको दखते हुए ऑन-फील्ड अंपायर के आउट के फैसले के साथ जाने का निर्णय लिया गया जिसके बाद कोहली काफी गुस्से में आ गए और वापस जाते समय बाउंड्री पर जमकर बल्ले को पटका.

4. रवींद्र जडेजा ने बीच सीजन छोड़ी CSK की कप्तानी

आईपीएल

आईपीएल (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के  निराशाजनक प्रदर्शन से  टीम पहेले ही विवाद में थी और इसी बीच सीजन में  कप्तान बदलने के फैसले ने एक और  विवाद को जन्म दे दिया था।  टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चेन्नई ने रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)के रूप में अपने कप्तान की घोषणा की थी।

लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए  दोबारा महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI)को टीम की कप्तानी दे दी गई. हालांकि इस विवाद को तूल पकड़ते हुए देख कर चेन्नई की ओर से आधिकारिक सूचना में कहा गया  कि रवींद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) ने अपने निजी प्रदर्शन पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

5. ऋषभ पंत को अपने  प्लेयर्स को बीच मैच में ही वापस बुलाना

आईपीएल

अगर इसको आईपीएल (IPL) का अभी तक का सबसे बड़ा विवाद कहे तो यह कहना गलत नही होगा आपको बता दे की ये विवाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच के दौरान हुआ था दरअसल राजस्थान रॉयल्स ( RR)के खिलाफ आखिरी ओवर में दिल्ली को 36 रन की दरकार थी। दिल्ली की और से रोवमैन पॉवेल (ROWMAN POWELL ) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे जहा  उन्होंने ओबेद मैककॉय  की  पहली तीन गेंदों में तीन छक्के मारे लेकिन तीसरी गेंद बल्लेबाज तक फुल टॉस पहुंची।

दिल्ली की टीम  का मानना था कि गेंद बल्लेबाज की कमर से ऊपर थी और नो-बॉल करार देनी चाहिए थी।और इसके बाद  डगआउट से ही ऋषभ पंत (RISABH PANT) अंपायर की आलोचना करने लगे और रिव्यू की मांग करने लगे। लेकिन ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने थर्ड अंपायर के पास जाना जरूरी नहीं समझा।

जिसके बाद   ऋषभ पंत (RISHABH PANT )अपनी टीम के खिलाड़ी रोवमन पॉवेल (ROWMAN POWELL )  और कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV)को चलते मैच में से बाहर आने का इशारा करने लगे। हलाकि जिसके बाद  ऋषभ पंत(RISHABH PANT ) ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR ) और सहायक कोच प्रवीण आमरे एक मैच का बैन और  भारी जुर्माना लगाया गया.

Tags: आईपीएल 2022, महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, रियान पराग, रिषभ पंत, विराट कोहली, संजू सैमसन, हर्षल पटेल,