IPL 2022: 3 नए खिलाड़ी जो सीजन 15 में बन सकते हैं आईपीएल के नए सुपरस्टार, इनमें से 2 खिलाड़ी लेंगे हार्दिक पांडया की जगह

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आयोजन 26 मार्च से मुंबई और पुणे के मैदानो पर किया जाएगा. जिसकी तैयारी अभी से ही बीसीसीआई (BCCI) ने शुरू कर दी है. ऐसे में इस सीजन को देखने के लिए फैंस बहुत उत्सुक है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल के हर सीजन से कई युवा खिलाड़ी सुपरस्टार बनते हैं.

इस सीजन से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. कई नए युवा खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. जिसके कारण उनके पास आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन करके हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की जगह लेने की क्षमता नजर आती है. ये खिलाड़ी हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

1. राज बावा

RAJ BAWA

अंडर-19 विश्व कप 2022 (UNDER-19 WORLD CUP 2022) में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर राज बावा (RAJ BAWA) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PANJAB KINGS) की टीम ने खरीदा है. इस खिलाड़ी ने फाइनल में 5 विकेट लेने के साथ ही बल्ले से भी अहम योगदान दिया था. जिसके कारण हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है.

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि राज बावा (RAJ BAWA) को पंजाब हर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. राज बावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ शुरूआती ओवरों में स्विंग गेंदबाजी करा सकते हैं. जबकि मौका पड़ने वो डेथ ओवरों में भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में अगर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राज ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया तो उनको अगला सुपरस्टार बनने से कोई रोक नहीं सकता है.

2. राजवर्धन हैंगरगेकर

RAJVARSHAN HANGARGEKAR

तेज गेंदबाजी ऑलरांउडरों की कमी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में देखने को मिल रही थी. लेकिन अंडर-19 विश्व कप 2022 की भारतीय टीम में कई विकल्प नजर आए हैं. जिनमें राजवर्धन हैंगरगेकर (RAJVARDHAN HANGARGEKAR) का नाम भी नजर आता है. इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए खरीदा है. जिसे टीम शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) का विकल्प समझ रही है.

गेंदबाजी के अलावा राजवर्धन निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. इसी वजह से वो भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. चेन्नई इस खिलाड़ी को हर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देने वाली है. राजवर्धन शुरूआती ओवरों में गेंदबाजी करने के अलावा डेथ ओवरो में भी शानदार प्रदर्शन करने का दम रखते हैं. जिसके कारण कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सुपरस्टार बन सकता है.

3. अभिषेक शर्मा

ABHISHEK SHARMA

स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) वैसे तो कई सीजन से आईपीएल (IPL) का हिस्सा हैं, लेकिन इस सीजन में उन्हें सभी मैचों में मौका मिल सकता है. जहाँ पर उनसे पास खुद को साबित करने का मौका है. गेंद के साथ कुछ ओवरों में वो रन रोकने के साथ विकेट भी निकाल सकते हैं. जबकि बल्लेबाजी में वो किसी भी क्रम पर जाकर खेल सकते हैं.

निचले क्रम में आकर फिनिशर की भूमिका निभाने के अलावा शर्मा सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का फायदा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम करने वाली है. ये टीम युवा खिलाड़ियो का लगातार मौका देने के लिए जानी जाती है. जो इस सीजन में भी नजर आ सकता है.

Tags: अभिषेक शर्मा, आईपीएल 2022, राज बावा,