IPL 2022: 3 गेंदबाज जो आईपीएल 2022 के इस सीजन में हो सकते हैं बुरी तरह से फेल, पिचें नहीं देंगी उनका साथ

By Aditya tiwari On March 21st, 2022
HARSHAL PATEL

बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों को बेहद तेज कर दिया है. मात्र 4 दिनो के बाद 15वें सीजन की शुरूआत होगी. सीजन का पहला मैच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच खेला जाना है.

इस बार सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जायेंगे. पिछले सीजन कुछ गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीमों को प्लेऑफ तक ले जाने में मदद की थी. लेकिन इस सीजन में वो गेंदबाज अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पायेंगे. जिसके कई कारण अब सामने आ रहे हैं.

1. हर्षल पटेल

HARSHAL PATEL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के सबसे अहम गेंदबाज रहे हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने पिछले सीजन में पर्पल कैप अपने नाम किया था. जिसके कारण ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए बैंगलोर की टीम ने इन्हें बड़ी रकम देकर उन्हें खरीदा है. पिछले सीजन में हर्षल ने 15 मैच खेले, जिसमें 14.34 के बेहद शानदार औसत से 32 विकेट अपने नाम किया है. वहीं इस दौरान उनका स्टॉइक रेट मात्र 8.14 का रहा था.

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने डेथ ओवरों में खुद का लगातार साबित किया. जो इस सीजन शायद ही काम आए, मुंबई के पिचो पर सफलता पाने के लिए गति का होना जरूरी है. इन्हीं वजहो के कारण ही ये कहना गलत नहीं होगा कि हर्षल शायद ही अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दोहरा पाए. इसके अलावा वो बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए.

2. शार्दुल ठाकुर

SHARDUL THAKUR

चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम को खिताब दिलाने वाले तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम को हिस्सा बन गए हैं. शार्दुल ने पिछले सीजन में 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.09 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किया था.

इस दौरान उन्होंने 8.80 के स्टॉइक रेट से रन दिए हैं. बीच के ओवरों में शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिलाया था. जो इस सीजन शायद ही काम आए, मुंबई के पिचो पर सफलता पाने के लिए गति का होना जरूरी है. इन्हीं वजहो के कारण ही ये कहना गलत नहीं होगा कि शार्दुल शायद ही अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दोहरा पाए. इसके अलावा वो बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए.

3. सुनील नरेन

SUNIL NARINE

कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम ने दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (SUNIL NARINE) को रिटेन किया है. इस खिलाड़ी ने लगातार हर सीजन में खुद को साबित किया है. पिछले सीजन में सुनील ने 14 मैच में 22.56 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान नरेन का स्टॉइक रेट 6.44 का रहा है.

अहम विकेट लेकर सुनील ने अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस अहम सीजन में वो बतौर गेंदबाज फेल हो सकते हैं. जिसका कारण है कि मुंबई के पिचो पर स्पिनरों के लिए बहुत ज्यादा मदद नहीं होती है. ऐसे में पिच से मदद नहीं मिलने पर नरेन की गेंदबाजी में फर्क नजर आ सकता है. अब उनकी गेंदबाजी में पुरानी धार नहीं नजर आती है.

 

Tags: आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल,