INM vs WOG: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के स्पेशल मैच में इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से हराया वर्ल्ड जायंट्स को, पंकज सिंह और युसूफ पठान बने हीरो

By Akash Ranjan On September 16th, 2022

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) के चैरिटी मैच में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में मैच खेला गया। इंडिया महाराजा की कप्तानी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने की वहीं, वर्ल्ड जायंट्स टीम की कमान साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कालिस (Jacques Kallis) ने की।

इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। वही इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड जायंट्स की पारी, केविन ओ ब्रॉयन का अर्धशतक

वर्ल्ड जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए। वर्ल्ड जॉइंट्स के ओपनर केविन ओ ब्रॉयन ने 31 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा कप्तान जैक कैलिस ने 14 गेंदों पर 12 रन बनाएजबकि श्रीलंका के तिषारा परेरा ने 16 गेंदों पर 23 रनों की अहम पारी खेली। इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 1 चौके और 2 छक्के लगाए।

इंडिया महाराजा के लिए पंकज सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और मोहम्मद कैफ को 1-1 कामयाबी मिली।

इंडिया महाराजा की पारी, 6 विकेट से जीते

इंडिया महाराजा ने 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में कप्तान वीरेंद्र सहवाग का विकेट गंवा दिया। सहवाग सिर्फ चार रन बना सके। पांचवें ओवर में भारत को दूसरा झटका, पार्थिव पटेल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सातवें ओवर में इंडिया महाराजा को तीसरा झटका, मो. कैफ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तन्मय श्रीवास्तव ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। तन्मय श्रीवास्तव 54 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद युसूफ पठान ने भी तुफानी अर्धशतक जमाया। अंत में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को छह विकेट से हराया। युसूफ पठान 35 गेंद में 50 रन और इरफान पठान नौ गेंद में 20 बनाकर नाबाद रहे।

Tags: इंडिया महाराजा, लीजेंड्स लीग क्रिकेट, वर्ल्ड जायंट्स,