सौरव गांगुली ने बताया कैसे भारतीय टीम जीतेगी विश्व कप 2023, रोहित-द्रविड़ को दिया सबसे बड़ा गुरूमंत्र

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

साल 2023 भारतीय टीम के लिए काफी बिजी होने के साथ साथ ही काफी अहम भी है. पहले टेस्ट चैपियनशिप और फिर वनडे वर्ल्ड कप. सबसे दिलचस्प बात तो ये है की इस साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत की ही जमीन पर खेला जाएगा जिसकी मेजबानी खुद भारत करेगा. ऐसे में भारतीय टीम के लिए काफी सुनहरा मौका होगा 10 साल के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब के सूखे को खत्म करने का.

खुद की जमीन पर खेलना टीम के किए एक प्लस प्वाइंट होगा जिसका सही उपयोग करते हुए भारतीय टीम इस साल खिताब जरूर आपके नाम करना चाहेगी. ऐसे में भारतीय टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलने की टिप्स देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

भारत की जमीन पर आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. मुकाबले की मेजबानी भारत करेगा लिहाजा भारतीय टीम के पास खुद की जमीन पर खेलने का एक बड़ा फायदा होगा. वहीं अब भारत को इस टूर्नामेंट में किस तरह खेलना चाहिए इसको लेकर अपनी सलाह देते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

‘भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है. मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहें.’

इतना ही नहीं आगे बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,

‘वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं. जिस टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर हो. वह टीम कमजोर नहीं हो सकती है.’

पिछले दस साल से नही जीता कोई टाइटल

भारतीय टीम साल 2013 में में आखिरी बार आईसीसी का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई थी. इस साल टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतते हुए इतिहास रचा था. तब टीम के कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. वहीं अब उस साल के बाद से अब तक भारतीय टीम अपने आईसीसी खिताब के लिए तरस रही है.

महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान विराट कोहली ने संभाली. उनके नेतृत्व में टीम लीग स्टेज में अच्छा करते हुए नॉकआउट तक पहुंचने में कामयाब हो जाती थी लेकिन नॉकआउट में बाहर हो जाती थी. वहीं उनके बाद कप्तान अब रोहित शर्मा संभाल रहे हैं और अब तक इन्होंने ने भी अपने कार्यकाल में दो टूर्नामेंट गवाया है. पहले एशिया कप 2022 में हार का सामना किया और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नॉकआउट से बाहर हो गई.

Tags: आईसीसी, भारतीय टीम, वनडे वर्ल्ड कप, सौरव गांगुली,