भारतीय टीम को मिला शाहीन शाह अफरीदी से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज, आग उगलती हैं इस खिलाड़ी की गेंदे! यहाँ देखें VIDEO

By Akash Ranjan On November 28th, 2022
भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) से भी लंबा चौड़ा और गेंद से दोनों तरफ़ तेज़ गति से स्विंग कराने वाला गेंदबाज़ मिल गया है। पाकिस्तान को एक अरसे से तेज़ गेंदबाज़ पैदा करने की फैक्ट्री कहा जाता है। लेकिन भारत इस वाक्या को जल्द बदलने वाला है।

भारतीय टीम में कुछ समय पहले शामिल हुए जम्मू- कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। अब उमरान के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और फास्ट बॉलर की खूब चर्चा हो रही है जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो ऐसे में आइये जानते है कौन है यह भारत का अगला सुपरस्टार।

जम्मू- कश्मीर से भारतीय टीम को मिला सुपरस्टार

इस तेज गेंदबाज का नाम बासित बशीर है। 19 वर्षीय बासित बशीर घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। हाल ही में बशीर की बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस तेज गेंदबाज पर आईपीएल मिनी ऑक्शन बड़ी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं। जिसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में और आसान हो सकती है।

बासित बशीर की रफ्तार से चौंके बल्लेबाज

सोशल मीडिया पर इस युवा फास्ट बॉलर का वीडियो मोहसिन कमाल ने शेयर किया है। मोहसिन ने इस वीडियो के साथ लिखा कि ‘कश्मीर से अगला 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला गेंदबाज। क्या जम्मू-कश्मीर में और उमरान मलिक हैं।

बासित बशीर इस समय जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा है। वह लगातार 145-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते है। बशीर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी गेंदें बिल्कुल तेज और तीखी है। उनकी बॉलिंग देखकर यहीं लग रहा है कि भारतीय टीम को जल्द ही एक और स्पीड का सौदागर बॉलर मिलने वाला है।

यहाँ देखें वीडियो

Tags: बासित बशीर, भारतीय टीम, शाहीन शाह अफरीदी,