IPL 2022: भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने कर दिया था नजरअंदाज, न्यूजीलैंड के दिग्गज से ले रहा है सीख

By SM Staff On March 20th, 2022
भारतीय टीम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने के साथ ही फिर एक बार भारतीय टीम और विश्व के तमाम दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर इस संग्राम के लिए तैयार हो रहे हैं. हालांकि आईपीएल अब भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक त्यौहार बन गया है. आईपीएल के जरिए कई युवा खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जुड़कर अपने खेल को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे. उसी में यह तेज गेंदबाज एक बार दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बनने का प्रयास करेगा.

ट्रेंट बोल्ट के साथ जोड़ी के रूप में नजर आएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम

इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी रफ़्तार और ज़बरदस्त उछाल के चलते भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी लेकिन अपने खेल से  अधिक प्रभावित नहीं कर सके. यहाँ बात हो रही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) की. सैनी का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है, मगर उतना भी नहीं कि उन्हें कोई भी टीम बार बार रिटेन करे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ तीन सीजन बिताए, इस नए सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के लिए खेलेंगे.

राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और शानदार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOLT) जोकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे वो भी खेलते हुए दिखाई देंगे. नवदीप सैनी, बोल्ट के साथ मिलकर बतौर गेंदबाज अपने आप को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे जहाँ बोल्ट का अनुभव सैनी के लिए काम आएगा. और उम्मीद करेंगे कि इस बार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के रेगुलर खिलाड़ी के रूप में अपने आपको स्थापित कर पाएं.

नवदीप सैनी का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम

राइट हैंड के इस गेंदबाज ने 2019 में आईपीएल (IPL) में अपना डेब्यू किया था और लगातार 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की जिसके कारण सबका सैनी पर गया. उसी साल उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. वहीं 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था. हालांकि, उनका करियर अभी तक बहुत अधिक असरदार नहीं रहा है.

जिसके चलते वो स्थायी तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके.आईपीएल में सैनी के खाते में 28 मैचों में 8.47 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हैं. वहीं  इंटरनेशनल क्रिकेट में सैनी 2 टेस्ट में 4विकेट,  8 वनडे में 6 विकेट और 11 वनडे में 13 विकेट के साथ अभी भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं.

Tags: आईपीएल 2022, नवदीप सैनी, भारतीय क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स,