भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों को अब कर देना चाहिए अलविदा, खराब प्रदर्शन से टीम के लिए साबित हो रहे काल

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
भारतीय टीम (ऋषभ पंत)

भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आज अंत हुआ और भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने टी20 सीरीज में भले ही कुछ खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते जीत ली हो लेकिन इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें हार मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया लेकिन वो हर मैच में नाकाम रहे और खराब प्रदर्शन कर सबको निराश करते दिखे.

उनके इस प्रदर्शन को सके कर ऐसा लगता है की अब इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. चलिए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में.

भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों को अब कर देना चाहिए अलविदा

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है. पंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी हर बार मौका दिया जा रहा है और भारतीय टीम में शामिल किया जा रहा है. लेकिन उनका प्रदर्शन सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा है. पंत इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और इस बात का प्रमाण उन्होंने एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की इस टी20 सीरीज में दिया है.

पंत ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए टीम को निराश किया है. इस टी20 सीरीज पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें हर मैच में बतौर ओपनर शामिल किया था मगर पंत टीम को अच्छी शुरुआत देने में बुरी तरह नाकाम हुए और महज 11 रन बना कर पवेलियन लौट गए. उनके इस प्रदर्शन को देख कर अब वाकई ऐसा लगने लगा है की उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है. श्रेयस अय्यर भी अपनी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, करीबन हार मैच में खराब प्रदर्शन नजर आ रहे हैं. इस टी20 सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था और उन्हें मैच खेलने का मौका भी मिला था लेकिन उन्होंने इस मौके का सही इस्तेमाल न करते हुए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया.

सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हुआ वहीं दूसरे में श्रेयस ने महज 13 रन जड़े थे और आज तीसरे मुकाबले में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. श्रेयस के इस प्रदर्शन के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की इन्हें अब भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाना उचित होगा.

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है. भुवनेश्वर कुमार उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें बीसीसीआई लगातार मौके दे रही है और वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. भुवनेश्वर लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और एक एक विकेट के लिए पिच पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भुवनेश्वर ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने 12 लुटाए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था. वहीं आज तीसरे मुकाबले में वो भारतीय टीम के लिए बेहद महंगे साबित हुए उन्होंने आज 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 35 रन लुटाए और बदले में एक भी विकेट हासिल नहीं किया.

Tags: ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर,