भारतीय क्रिकेट के वो 5 विवाद जिसे कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, 3 विवादों में रन मशीन कहे जाने वाले खिलाड़ी का नाम है शामिल

By Aditya tiwari On August 31st, 2022
भारतीय क्रिकेट के वो 5 विवाद जिसे कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, तीन विवादों में रन मशीन कहे जाने वाले खिलाडी का नाम है शामिल

हमेशा से ही देखा गया है की  क्रिकेट और विवाद का नाता काफी पुराना रहा है.हर साल कोई न कोई विवाद दर्शको के सामने आता है फिर चाहे वो मैदान पर हो या मैदान के बाहर.कभी खिलाडियों के बीच नोक झोंक हो या या कप्तानी छोड़ने का फैसला साल दर साल ऐसे विवाद देखने को मिलते है, लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे विवाद भी देखने को मिलते है जो दर्शको के ज़हन में काफी दिन तक रहते हैं जिनको दर्शक काफी समय तक भुला नही पाते हैं. आज हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे ही विवादों पर रोशनी डालेंगे जो भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़े विवाद बने .

1. SCG में हुआ रेसिस्ट कमेंट विवाद

साल 2021 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चल रहे थे  तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के लिए एक बदसूरत मामला हुआ क्योंकि भारत के दो तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और मोहम्मद सिराज (MOHAMMAD SIRAJ) को SCG में भीड़ द्वारा नस्लीय रूप से दुर्व्यवहार किया गया था.

बता दें की सिराज को मैच के दौरान छह ऑस्ट्रेलिया फैन्स ने रेसिस्ट कमेंट किये. सिराज को ब्राउन डॉग और बिग मंकी नाम से पुकारा गया. बाद में जब सिराज ने अंपायर से इस की  शिकायत की तो उन दर्शकों को तुरंत ही स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि  इस विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने माफ़ी भी मांगी और पुलिस एक्शन की भी बात कही थी

2. रवि शास्त्री का बुक लांच इवेंट

कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) समेत टीम इंडिया के कुछ अन्य सदस्य चौथे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) के  बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस मामले में विवाद तब बढ़ गया जब  चौथे टेस्ट से पहले शास्त्री के कोविड पॉजिटिव होने की बात सामने आई. जिस वजह से सीरीज को बीच में ही रोकना पड़ा था

कई लोगों का मानना है कि शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों का इस पब्लिक इवेंट में शामिल होना एक गैर जिम्मेदाराना रवैया था. साथ ही शास्त्री और टीम इंडिया के अन्य  स्टाफ के कोविड संक्रमित होने का कारण इस इवेंट में शामिल होना बताया जा रहा है.

3. कोहली और गांगुली के बीच विवाद

 

वैसे तो क्रिकेट में हमने खिलाड़ियों के बीच बहुत से मतभेद देखे है लेकिन कोहली और गांगुली के बीच जैसा विवाद शयद ही दर्शको ने पहले कभी देखा होगा 2021 साल के अंत में हुए इस विवाद ने मीडिया में काफी सुर्खिया बटोरी थी. कोहली को जिस तरह से कप्तान के पद से हटाया गया वो कभी भी किसी की समझ में नहीं आया था.और इसके  कुछ दिनों बाद ही गांगुली और कोहली के बीच के मतभेद की खबर बाहर आने लगी थी.

बता दें की इस बीच सौरव गांगुली ने कहा था  कि उन्हें विराट का रवैया पसंद है लेकिन वो बहुत झगड़ा करते हैं. बाद में कोहली के अपनी कप्तानी से हटाये जाने पर दिए गये बयान के बाद काफी कुछ चीजे सामने आई थी. भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने उस समय BCCI को झूठा तक कह दिया था जिस वजह से यह विवाद काफी बड़ा बन गया.

4. कोहली का कप्तानी छोड़ना

 

इंडिया टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली(VIRAT KOHLI) का एक दम से कप्तानी छोड़ देने का फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बड़ा विवाद साबित हुआ. कोहली की गिरती फॉर्म के अलावा इंडियन टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हारने के बाद ही कोहली और टीम से जुडी कुछ बाते बाहर आई की किस तरह कई खिलाडी कोहली के व्यवहार से खुश नहीं है और जय शाह से उनकी शिकायत भी की.

कोहली के अपनी T20 फॉर्मेट  से कप्तानी छोड़ने से पहले ही उनका यह फैसल मीडिया में लीक हो गया था जिसमें बाद बोर्ड ने भी उनसे कोई ख़ास बात ना करते हुए उन्होंने तुरंत ही वनडे क्रिकेट  की कप्तानी से भी हटा दिया.जिसके चलते यह मामला सबसे बड़े विवादों में शामिल हो गया.

5. कोहली को हर फॉर्मेट की कप्तानी से हटाना

 

इंडिया टीम के दिग्गज खिलाडियों में से एक और  रन मशीन के नाम से बुलाये जाने वाले खिलाडी विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को हर फॉर्मेट की कप्तानी से हटाना एक बड़ा विवाद बन गया था.बता दे की कोहली ने अपने बयान में केवल टी-20 क्रिकेट  की कप्तानी को ही छोड़ा था. लेकिन बिना बोर्ड से चर्चा के लिए इस फैसले की वजह से BCCI ने तुरत कार्यवाई करते हुए उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाने पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई.

Tags: जय शाह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सीराज, रवि शास्त्री, विराट कोहली, सौरव गांगुली,