एशिया कप 2022 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Sameeksha dixit On August 29th, 2022
एशिया कप 2022 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

एशिया कप: 27 अगस्त से यूएई में शुरु होने जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली हैं. लेकिन उससे पहले, सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन्स की कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें वे कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, श्रीलंका की मेजबानी में शुरु होने जा रहा यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला हैं, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया, जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी हांसिल कर सकते हैं।

विराट कोहली

इस श्रेणी में पहला नाम टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का है. इंग्लैंड के दौरे के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच के जरिए मैदान पर वापसी कर रहे विराट कोहली अपने बल्ले से विरोधी टीमों की धज्जियां उड़ाने को तैयार हैं. इस टूर्नामेंट में अगर वह अपनी लय में आ गए तो निश्चित वें “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीत ही लेंगे. विराट के T20 करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक कुल 99 T20 मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 50.12 के औसत से 3308 रन जड़े हैं.

बाबर आजम

एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम पर भी सबकी निगाहें बानी हुई हैं. मौजूदा समय के जबरदस्त खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम ने कुल 74 T20 मैचों में 45.33 के औसत से 2686 रन जड़े हैं. इसी दौरान उनका हाई स्कोर 122 रनों का रहा हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में ये खिलाड़ी दम-दार प्रदर्शन करके “प्लेयर ऑफ द” टूर्नामेंट का खिताब जीत ले.

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के शानदार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीतने के लिए अपनी दावे-दारी पेश कर रहे हैं, उन्होंने अपने अब-तक के करियर में कुल 38 T 20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने अपनी आक्रामक गेंदबाजी के दम पर 62 विकेट झटके हैं.

राशिद खान

एशिया कप शुरु होने से ठीक पहले राशिद खान ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'वह एक मैच से पहले तैयारी के दौरान ....'

एशिया कप शुरु होने से ठीक पहले राशिद खान ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘वह एक मैच से पहले तैयारी के दौरान ….’

एशिया कप के इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी भी कमाल कर सकता हैं. लेग स्पिनर राशिद खान अपनी आक्रमक गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. राशिद ने अपने करियर में 66 T20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 112 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा हैं की, वे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपने इसी जबरदस्त प्रदर्शन को जारी रखेंगे ओर “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीत सकेंगे.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, मैदान के हर एक कोने में शॉट खेलने की बात करें तो इनका नाम सबसे ऊपर होगा. इसी कारण उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी के रुप में याद किया जाता हैं. उन्होंने कुल 23 T 20 मैचों में 37.33 के औसत से 672 रन जड़े हैं, इससे उम्मीद की जा सकती हैं की, एशिया कप (Asia Cup) में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” वो अपने प्रदर्शन की बदौलत जीत ले.

Tags: एशिया कप, टीम इंडिया, बाबर आजम, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव,