साल 2024-2031 के चरण में भारत करेगी 3 बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, अब बनेगा मौका ही मौका जानें पूरी डिटेल्स

By Twinkle Chaturvedi On November 16th, 2022
भारत

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) साल 2024-2031 वाले चरण में तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने वाली हैं आपको बता दें साल 2016 में ही भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया था जब भारत (INDIA) ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 को होस्ट किया था भारत इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंच पाई थी वेस्टइंडीज ने उस साल का वर्ल्ड कप जीता था तब से लेकर भारत ने अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित नहीं किए हैं।

भारत साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते वह यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। इंडिया अगले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करेगी। लेकिन आईसीसी ने इसके बाद बीसीसीआई को 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी दे दी हैं। आइए आपको बताते हैं बीसीसीआई कब-कब कौन से टूर्नामेंट को आयोजित करने वाला हैं।2ै

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन 11 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बिगाड़ा हैं बना बनाया काम, शानदार होते तो आज इनकी टीम होती चैंपियन

2026 का टी20 वर्ल्ड कप होस्ट करेगी बीसीसीआई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका हैं अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में यूनाईटेड स्टेट्स (UNITED STATES) और वेस्टइंडीज (WEST INDIES) संयुक्त रूप से आयोजित करेगी जहां भारत इसे जीतने के लिए पूरा दम लगाएगी। उसके बाद साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) इंडिया में आयोजित किया जाएगा। साल 2016 के बाद पहली बार भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए नजर आएगी।

2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी बीसीसीआई

वर्ल्ड कप के 2024-2031 वाले साइकल में भारत दो और बड़े चरण होस्ट करने वाली हैं जिसमें 2029 का चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) और साल 2031 का वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP) शामिल हैं। इंडिया 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी को अकेले ही आयोजित करेगी वहीं साल 2031 के वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका साथ में मिलकर करने वाली हैं।

इन बड़े टूर्नामेंट का इंडिया आना एक खुशी की बात हैं क्योंकि खिलाड़ी इस वक्त घरेलू क्रिकेट में शानदार नजर आ रहे हैं और यह समय के साथ और आगे बढ़ेगा जिसका युवा खिलाड़ी फायदा उठाते दिखेंगे।

यह भी पढ़े- BCCI ने फैंस को दे डाली बड़ी खुशखबरी IPL से संन्यास लेकर धोनी टीम का बनेंगे हिस्सा, जानें पूरी खबर

Tags: चैंपियंस ट्रॉफी 2029, टी20 वर्ल्ड कप 2026, बीसीसीआई, भारत, वनडे वर्ल्ड कप 2031,