Ind vs Aus: जिसकी टीम में जैसे तैसे 3 साल बाद हुई थी वापसी, कप्तान रोहित अब खुद करेंगे उसे टीम से OUT!

By Satyodaya On September 22nd, 2022
India vs Australia: जिस टीम में जैसे तैसे 3 साल बाद हुई वापसी, कप्तान रोहित अब खुद करेंगे टीम से OUT!

India vs Australia: मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले T20 इंटरनेशनल मैच में टीम के खिलाड़ी को 3 साल बाद अवसर प्राप्त हुआ है , लेकिन इस मौके को इस खिलाड़ी ने बर्बाद कर दिया। खिलाड़ी को शुरू से ही भारत की T20 इंटरनेशनल से बाहर आना पड़ेगा। कैप्टन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खिलाड़ी को टीम में नहीं रखेंगे।

इस तरह हुई थी टीम में वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में 23 सितंबर को होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला t20 मैच जीता। सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। ऐसे में दूसरा T20 मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति है कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाल देंगे।

इस तरह बचाई इज्जत

साल 2019 के बाद उमेश यादव कल पहली बार भारत के लिए कोई मैच खेलने के लिए उतरे थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए। पहले T20 इंटरनेशनल मैच में विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने उमेश यादव के धुनाई कर दी। उमेश यादव ने 2 ओवरों की गेंदबाजी में 27 रन बनाए, लेकिन पिटाई के बीच ही उमेश यादव ने दो विकेट लेकर किसी तरह अपनी इज्जत बचाई।

जसप्रीत को देंगे जगह

कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है दूसरा t20 मैच खेलते हैं वह कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो पाए हैं, जिन्होंने पहला t20 मैच में भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी।

Read More-IND A vs NZ A: संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया ए ने न्यूज़ीलैंड ए को 7 विकेट से रौंदा, शार्दुल-गायकवाड़ भी चमके

Tags: उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा,