वसीम जाफर ने टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए चुनी इंडिया की संभावित टीम, चौकाने वाले नामों को किया शामिल

By Aditya tiwari On May 22nd, 2022
वसीम जाफर

इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप  की तैयारियों को देखते हुए इंडिया (INDIA) टीम कोई भी मौका नही छोड़ना चाहती टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप को अपने नाम करने का .पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर सुपर-12 चरण से बाहर हो गई थी. आईपीएल 2022 फॉर्म के आधार पर इंडिया (INDIA) में किसे मौका दिया जाए इसको लेकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच काफी अटकलें हैं ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (WASEEM JAFAR) ने भी इसके लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर होंगे वसीम की प्लेइंग 11 में विकल्प खिलाड़ी

मोहम्मद शमी दीपक चाहर

वसीम जाफर (WASEEM JAFAR) ने टीम इंडिया (INDIA) के चयन पर बात करते हुए कहा कि एशिया कप में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को नहीं चुनना चाहेंगे जो विश्व कप के लिए सेट अप में नहीं हैं और आपको बिना किसी बदलाव के उनका समर्थन करने की जरुरत है.

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया टीम में  मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के बीच एक विकल्प होगा और अब  यह देखा जाना बाकी है कि क्या चाहर टूर्नामेंट से पहले पूरी फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं. एक बैकअप विकल्प के रूप में आप पृथ्वी शॉ को चुन सकते हैं और राहुल त्रिपाठी इस टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में जगह ले सकते हैं. तब नटराजन भी उन दावेदारों में से एक होंगे.

बल्लेबाजी में वसीम जाफर ने दिखाया कई बल्लेबाजो को बाहर का रास्ता

के ल राहुल रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज वसीम जाफर (WASEEM JAFAR) के अनुसार एशिया कप में टीम इंडिया (INDIA) के सलामी बल्लेबाजों के तौर पर उनकी पसंद के अनुसार केएल राहुल (KL RAHUL) और टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) को जगह मिलनी चाहिए. उनके अनुसार राहुल अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है जोकि आईपीएल में साफ़ देखा जा सकता है जहाँ पर उन्होंने 14 मैचों में 537 रन बनाये है, जबकि रोहित शर्मा के लिए फॉर्म प्राप्त करने के लिए एक मैच ही बहुत है.

इसके बाद मिडिल आर्डर में उन्होंने नंबर तीन पर इंडिया टीम के सबसे अनुभवी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को जगह दी है. इसके साथ उन्होंने आईपीएल में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले  सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV)और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को भी मिडिल आर्डर में तेज़ बल्लेबाज़ी के चलते टीम में जगह दी है.

ऑलरांउडर और गेंदबाजो में इन्हें दिया वसीम जाफर ने मौका

हार्दिक पंडया रविन्द्र जडेजा

वसीम जाफर ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया(INDIA) टीम में  हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDAYA) और रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. हार्दिक बतौर आलराउंडर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. वही जडेजा का यह आईपीएल सीजन कुछ अच्छा खास नही रहा. यह दोनों खिलाडी टीम के लिए बतौर आलराउंडर अच्छे साबित हो सकते है.

इसके अलावा जाफर ने आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए इंडिया टीम में गेंदबाजो में हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL)  भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) युजवेंद्र चहल (YUJVENDRA CHAHAL) और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को भी जगह दी.

कुछ इस प्रकार है वसीम की प्लेइंग 11

3 खिलाड़ी जिनकी वापसी भारतीय टीम में अब है नामुमकिन, जल्दी कर लेना चाहिए संन्यास का फैसला

3 खिलाड़ी जिनकी वापसी भारतीय टीम में अब है नामुमकिन, जल्दी कर लेना चाहिए संन्यास का फैसला

एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जाफर (WASEEM JAFAR) की संभावित इंडिया प्लेइंग इलेवन में  केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, टीम के अन्य सदस्य: रुतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर, बैकअप खिलाड़ी: पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन

Tags: जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, वसीम जाफर, विराट कोहली, हार्दिक पंडया,