भारत और पाक के मैच के बाद इंग्लैंड के हिंदू और मुसलमानों के दंगों ने पकड़ी आग, मामला सुलझाने गए पुलिस पर कांच की बोतलों से हमला

By Twinkle Chaturvedi On September 20th, 2022
भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद इंग्लैंड के हिंदु और मुसलमानों के दंगों ने पकड़ी आग, मामला सुलझाने गए पुलिस पर कांच की बोतलों से हमला

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही एक मैच के लिहाज से ज्यादा ही रहा हैं। हमेशा भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के परिणाम के बाद दंगे-फसाद देखे जाते हैं। कभी खबर भारत से आती हैं तो कभी पाकिस्तान से भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) हाल ही में एशिया कप (ASIA CUP) के दौरान 2 बार आपस में दिखी थी।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला गया था। इस मैच के इतने दिनों बाद उस दिन दंगे होने की एक खबर सामने आ रही हैं। लेकिन ताजुब की बात यह हैं कि यह दंगे भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि इंग्लैंड के लीस्टर में हुए। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं-

भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद लीस्टर में हुआ हंगामा

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के लीस्टर में दंगे होने की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल लीस्टर में रह रहे हिंदु और मुसलमान काफी गुस्से में थे। उनके इस व्यवहार ने दंगे का रूप ले लिया। जिसमें फिर लीस्टर पुलिस को भी बीच में आना पड़ा। पुलिस जब  वहां मामला सुलझाने पहुंची तो उन पर कांच की बोतलों से हमला कर दिया गया।

हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि वहां मौजूद हिंदू मंदिर भी हमला कर दिया गया। दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा किया गया था। जिसमें 3 हिंदू युवकों ने एक मुस्लिम महिला का अपहरण किया हैं। इस खबर के चलते दोनों धर्मों के बीच विवाद शुरू हो गए और वह दंगे व झगडों में बदल गए।

मुसलमानों द्वारा जारी किए गए पोस्टरों के चलते हुए दंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मुसलमानों ने मैच के एक दिन पहले यानि 27 अगस्त शनिवार को लीस्टर सिटी में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया था। जिसके लिए उन्होने कुछ पोस्टर तैयार किया था हिंदूओं को भड़काने के लिए और बिल्कुल ऐसा होता हुआ भी नजर आया। उन्होने पोस्टर पर लिखवाया था कि-

हम लेस्टा में उतरने जा रहे हैं, ताकि आरएसएस के इन हिंदुत्व चरमपंथियों को यह दिखाया जा सकें कि हमारी मुस्लिम और सिख महिलाओं तथा बच्चों और बुजुर्गों के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

Tags: एशिया कप, भारत और पाकिस्तान,