IND vs WA XI: विश्व कप जीतने का सपना लेकर ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम को लोकल टीम ने हराया, बुरी तरह से फेल हो गए बल्लेबाज

By Twinkle Chaturvedi On October 13th, 2022
केएल राहुल

केएल राहुलः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान (PAKISTAN) से दो हाथ करने पहले भारत वॉर्मअप मैच खेलती नजर आ रही हैं। आज भारत (INDIA) दूसरा वॉर्मअप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WESTERN AUSTRALIA) के साथ खेलती हुई नजर आ रही थी। आज रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) प्लेइंग 11 का हिस्सा थे लेकिन उनकी जगह पर केएल राहुल (KL RAHUL) कप्तानी करने उतरे थे।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 168 रनों पर रोक दिया था। लेकिन भारत की लड़खड़ाती बल्लेबाजी के चलते आज का मैच 36 रनों से हारना पड़ा।

ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा फिर हुए फेल

भारतीय टीम आज 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। आज भारत के लिए केएल राहुल (KL RAHUL) और ऋषभ पंत (RISHABH PANT)  ओपनिंग करने उतरे थे, ओपनिंग करते हुए ऋषभ एक बार फिर फेल होते हुए नजर आए। वह सिर्फ 9 रन पर ही आऊट हो गए।

ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबले में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी लेकिन वह वहां भी जल्दी विकेट खोते दिखे थे। महज 21 के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट खोया था।  दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA)  जिन्हें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी में प्रमोशन मिला था। वह भी 6 रन पर चलते बनें। केएल राहुल आज कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आए।

केएल राहुल की कप्तानी पारी गई बेकार

आज केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, केएल राहुल पिछले मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उनकी आज की पारी किसी काम ना आ सकी। केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर अपने पैर नहीं जमा पाया। हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) भी सिर्फ 17 रन बना सकें। निचले क्रम के बल्लेबाज अक्षर पटेल 2 रन और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर आऊट हो गए।

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) 2 रन और भुवनेश्वर कुमार (BHUVANSEHWAR KUMAR) पहले गेंद पर ही आऊट हो गए। अंत में रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) क्रिज पर 2 रन के साथ नाबाद खड़े थे। आज राहुल के अलावा सभी बल्लेबाजों से फ्लॉप शो देखने को मिला। जिसके चलते आज भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 132 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पायी। और 36 रनों से मैच हार गई।

अश्विन और हर्षल की गेंदबाजी का दिखा कमाल

आज भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा आज शानदार खेल देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 वेस्टर्न आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शिकार बनाया अश्विन पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन आज उन्होने मैदान में आकर साबित किया कि वह आस्ट्रेलिया की पिचों पर अपना अनुभव दिखाकर टीम को ब्रेकथ्रू दिला सकते है।

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) जो पिछले काफी समय से रन लुटाते हुए नजर आ रहे थे आज शानदार नजर आए हैं। आज अपने 4 ओवरो में हर्षल ने 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर शानदार वापसी की हैं।

भारतीय गेंदबाजों का रहा हैं अच्छा प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) आज अपने स्पेल में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करते दिखें। भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) ने आज 2 ओवर में 15 रन,  हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने 2 ओवर में 17 रन, दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने 2 ओवर में 22 रन और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने 3 ओवर में 22 रन देकर  भी आज अपने स्पेल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।  भारत अब अपना अगला वॉर्मअप मैच आस्ट्रेलिया के साथ 17 अक्टूबर को खेलती हुई नजर आएगी।

दूसरे वॉर्मअप मैच में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम वेस्टर्न आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल,