टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में शमी समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना, BCCI ने किया ऐलान

By Akash Ranjan On October 12th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी समेत ये 2 खिलाड़ी भी होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना, BCCI ने किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) से भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के सबसे किफायती और गेंदबाजी की रीढ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में खिंचाव के चलते बाहर हो चुके हैं। इस खबर के बाद सबकी निगाहें बुमराह के रिप्लेसमेंट पर टिकी हुई हैं। इसी महीने की 23 तारीख़ को अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जा सकती है।

इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज के खत्म होने जाने के बाद ये 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। जिनमें किसी एक को बुमराह की जगह खेलता हुआ देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो धुरंधर खिलाड़ी।

जसप्रीत बुमराह की जगह ये 3 गेंदबाज जायेंगे ऑस्ट्रेलिया

एशिया कप 2022 के बाद से भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह बना हुआ है कि डेथ ओवरों में कौन सा गेंदबाज़ गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा। बीते कुछ महीनो से देखा जा रहा है कि भारतीय टीम जीता हुआ मैच पारी के 18वें और 19वें ओवर में हार जाती है।

अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दीपक चाहर इंजरी के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह किन गेंदबाजों की बड़ी जिम्मेदारी जा सकती है? दरअसल बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।

जिसमें दीपक चाहर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट संशय बना हुआ है। जिसके नाम का खुलासा होना अभी बाकी है। लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भेजा जा रहा है।

सिराज और शमी है सबसे बड़े दावेदार

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि एक बात तो तय है कि मोहम्मद सिराज या फिर मोहम्मद शमी में किसी एक को बुमराह की जगह खेलते हुए देखा जा सकता है।

हाल ही में खेली गई सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने 3 मुकाबलों में 20.80 गेंदबाजी औसत से कुल 5 विकेट चटकाए। वहीं इस रेस में पहले नंबर मोहम्मद शमी का नाम बना हुआ है।

रोहित शर्मा की 15 सदस्यीय दल में देखा जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई से की ओर इसकी पुष्टी होना अभी बाकी है। शमी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वो लगातार अपनी स्किल पर काम रहे हैं। आईपीएल में शानदार बॉलिंग की थी। जिन्हें इनाम के रूप में टी20 विश्व कप में खेलना का मौका मिल सकता है।

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारतीय टीम,